चौथे टी20 मुकाबले में कैप्टन सूर्या को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला क्योंकि संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे खोल दिए। हालांकि इस मैच मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस सूर्या की इस अदा पर दिल हार बैठे हैं।
Surykumar Yadav के इस जेस्चर ने जीत लिया फैंस का दिल
दरअसल, मैच के दौरान जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम का विकेट गिरने पर जश्न मना रही थी तब रिंकू सिंह की इंडियन कैप मैदान पर गिर जाती है। जिस पर गलती से सूर्यकुमार यादव का पैर पड़ जाता है। लेकिन तुरंत ही सूर्या को अपनी गलती का एहसास होता है और वो कैप को उठाकर उसे चूम लेते हैं। इसके बाद वे कैप को रिंकू सिंह को लौटा देते हैं। सूर्या की देशभक्ति देखकर मैदान हर भारतीय फैंस उनकी तारीफ कर रहा है।
View this post on Instagram
संजू सैमसन और वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में 210 रन की साझेदारी हुई जो भारत के लिए इस प्रारूप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी रही। हैदराबाद के 22 वर्षीय तिलक ने महज 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के जड़े जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस युवा प्रतिभा को मौका देने के लिए अपने पसंदीदा बल्लेबाजी स्थान को छोड़ने का फैसला किया जो ये दर्शाता है कि वो पर्सनल माइलस्टोन से पहले टीम को रखते हैं। पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए।