भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों पर ब्रेक पर चल रहे हैं, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। सूर्या मैदान में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और फील्डिंग से फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। सूर्या हाल में मैदान से दूर हैं तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम रील्स के जरिए फैंस को एंटरटेन करना शुरू कर दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने शेयर की मजेदार रील
सूर्यकुमार यादव ने बुधवार (30 अक्टूबर) को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर किया है। इसमें वह प्लेन से डांस करते हुए प्लेन से उतरते हुए नजर आए। बैकग्राउंड में वेलकम मूवी के फेमस कैरेक्टर मजनू (अनिल कपूर) का डायलॉग मेरे और उदय भाई के भी बड़े भाई, और गाना बज रहा है। सूर्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “Hum karenge insaaf 🔫 (हम करेंगे इंसाफ)”
यहां देखे रील-
View this post on Instagram
8 नवंबर से साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया 8 नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है। सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद बाकी तीन मैच जोहान्सबर्ग में खेले जाएंगे। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी यश दयाल और विजय कुमार वैशाक को भी स्क्वॉड में जगह मिली है।
मयंक यादव, रियान पराग और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी चोटिल रहने के चलते बाहर है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी करेंगे उन्हें भी स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल