भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो सकते थे। स्टीव स्मिथ ने स्लिप में विराट कोहली का एक शानदार कैच पकड़ा था। हालांकि, थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले चेक किया तो फैसला उनके पक्ष में आया। स्टीव स्मिथ ने कैच के लिए क्लेम किया, लेकिन थर्ड अंपायर ने पाया था कि गेंद ने जमीन को छुआ है। थर्ड अंपायर के इस फैसले से स्टीव स्मिथ मैदान पर निराश नजर आए।
बाद में जब पहला सेशन खत्म हुआ तो उस समय फॉक्स क्रिकेट पर स्टीव स्मिथ ने यही बात कही कि, गेंद के नीचे उनका हाथ था। वे ये मानने को तैयार नहीं है कि गेंद जमीन से लगी। फॉक्स क्रिकेट की कमेंटेटर ईशा गुहा ने स्टीव स्मिथ से पहले सेशन के ठीक बाद पूछा कि मैच का पहला सत्र और पहले से ही एक विवादास्पद निर्णय। क्या आपने अपना हाथ उस गेंद के नीचे रखा था?
Virat Kohli के कैच को लेकर Steve Smith ने दिया बड़ा बयान
इस सवाल के जवाब में स्टीव स्मिथ ने कहा, “100 परसेंट। बिल्कुल भी इससे (उंगलियां गेंद के नीचे) इनकार नहीं किया जा सकता। 100 पर्सेंट, लेकिन अंपायर ने फैसला दे दिया है। हम इससे आगे बढ़ेंगे।”
गौरतलब है कि, थर्ड अंपायर जब विराट कोहली के कैच को चेक कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि, “हां, वह गेंद मैदान को छू रही थी। फैसले के लिए बड़े स्क्रीन दिखाएं।” इस पर नॉट आउट लिखा था। स्मिथ का रिऐक्शन उस दौरान भी यही था कि उन्होंने कैच पकड़ा है। हालांकि, कैच उन्होंने ऊपर फेंक दिया था, जिसे गली के फील्डर ने पकड़ा। इतना सब कुछ विराट कोहली की पारी की पहली गेंद पर ही देखने को मिला।
हलांकि विराट कोहली अपने इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। वो बाद में फिर से स्लिप में आउट हुए। विराट कोहली इस सीरीज में हर बार स्लिप में आउट हुए हैं और इसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है।