Video: Cpl में आखिरी ओवर में 16 रन नहीं डिफेंड कर पाए आमिर, ड्वेन प्रिटोरियस ने खोले गेंदबाज के धागे

अगस्त 31, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Amir and Pretorius-(X.com)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। बुधवार, 28 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने करीबी मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज की और अब शुक्रवार 30 अगस्त को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने आखिरी 4 ओवर में 65 रन चेज कर हर किसी को चौंका दिया। इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जो मार पड़ी वो शायद कभी नहीं भुलेंगे।

दरअसल इस मैच के आखिरी ओवर में गुयाना को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी, ड्वेन प्रीटोरियस ने आमिर के ओवर में तीन चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाकर टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई। वहीं इस मैच के बाद आमिर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

कुछ ऐसा रहा इस मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो नहीं बना पाया, लेकिन फखर जमन और इमाद वसीम ने 40-40 रनों की महत्वपूर्ण पारियां जरूर खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में ही आउट हो गए, वहीं शिमरन हेटमायर और आजम खान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।

वहीं इसके बाद जब टीम की स्थिति संभलती हुई नजर आ रही थी तब शाई होप भी 122 के स्कोर पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 4 ओवर में गुयाना को 65 रनों की दरकार थी। तब रोमारियो शेफर्ड 4 छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेल मैच को और रोमांचक बना दिया। वहीं आखिरी के ओवर में अमेजन को 16 ही रनों की दरकार थी। तब ड्वेन प्रीटोरियस ने 3 चौके और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जीताया।

Beta

Beta feature

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8