VIDEO: Virat और Rohit से मिलने के लिए मैदान में घुसा एक फैन, MCG की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
दूसरे दिन के खेल के दौरान एक शख्स रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास पहुंच गया।
अद्यतन – दिसम्बर 27, 2024 8:40 पूर्वाह्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली। मैच के दौरान एक फैन स्टैंड से निकलकर सीधे ग्राउंड में घुसा और उसने भारतीय खिलाड़ियों से मिलने की कोशिश की। पहले वह शख्स भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंचा और फिर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से मिला।
विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिलने मैदान में घुसा फैन
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के 97वें ओवर के दौरान एक फैन स्टैंड से निकलकर सीधे मैदान पर जा पहुंचा। भारतीय टीम उस समय फील्डिंग कर रही थी। शख्स ने पहले रोहित शर्मा से मिलने की कोशिश की और फिर वो विराट कोहली से मिला। हालांकि उसके बाद फैंस ने जल्द ही स्टेडियम की सिक्योरिटी ने उसे मैदान से निकालकर बाहर किया और कुछ ही देर के बाद मैच फिर से शुरू हो गया।
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब कोई फैन सिक्योरिटी को तोड़कर मैदान में मौजूद प्लेयर्स के पास गया हो। अक्सर मैदान पर इस तरह से फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों से मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस तरह से सिक्योरिटी तोड़ने के बाद उनके ऊपर एक्शन भी लिया जाता है। वहीं, मैच में रुकावट डालने के लिए उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में काफी ज्यादा है और आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के दौरान कई बार उनसे मिलने के लिए फैंस स्टैंड से मैदान पर पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं, एक शख्स तो इंग्लैंड में बल्ला लेकर, हेलमेट और पैड पहनकर मैदान पर उतर गया था। इस वजह से उसे बैन कर दिया गया। उस इंग्लिश फैन का नाम जार्वो था।
मैच की बात करें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आज यानी शुक्रवार 27 दिसंबर को दूसरा दिन है। मेलबर्न के एमसीजी में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन का खेल अहम होने वाला है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर सिमट गई।