Virat Kohli in BGT 2024/25: बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा? देखें आंकड़ें

जनवरी 4, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

Virat Kohli in BGT 2024/25: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए 2024 बेहद खराब साल रहा। वह पूरे साल अपनी खराब फॉर्म से जूझते रहे। फैंस को उम्मीद थी कि विराट 2025 में अच्छी शुरुआत करेंगे, लेकिन पुरानी कमजोरियों के कारण नया साल भी उनके लिए अब तक बेहद ही खराब रहा है। 

ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों का बार-बार शिकार हो रहे कोहली 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए हैं। विराट इस दौरे पर अपनी 9 में से 8 पारियों में इसी तरह आउट हुए हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि वह 2024 में की गई गलतियों को साल 2025 में सुधार नहीं सके।

सीरीज में पूरी तरह फेल हुए कोहली

विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच अच्छा रहा था। पहले टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया। लेकिन इसके बाद एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबर्न और सिडनी के टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने साफ तौर पर निराश किया। आइए उनके इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series 2024-25) के आंकड़ों पर नजर डाले।

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की सभी पारियां (Virat Kohli all innings in Australia BGT 2024-25)

पहला टेस्ट

  • पहली पारी- 5 रन (12 गेंद)
  • दूसरी पारी- 100* रन (143 गेंद)

दूसरा टेस्ट 

  • पहली पारी- 7 रन (8 गेंद)
  • दूसरी पारी- 11 रन (21 गेंद)

तीसरा टेस्ट

  • पहली पारी- 3 रन (16 गेंद)

चौथा टेस्ट 

  • 36 रन (86 गेंद)
  • 5 रन (29 गेंद)

पांचवां टेस्ट 

  • 17 रन (69 गेंद)
  • 6 रन (12 गेंद)

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन (Virat Kohli in BGT 2024/25)

विराट कोहली ने 5 मैच की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था।

मैच5
पारी9
रन190
औसत23.75
स्ट्राइक रेट47.97
100s1
सर्वोच्च स्कोर100*

एक सीरीज में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज (Dismissing Kohli most times in a series)

  • 2014- इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन
  • 2023- टॉड मर्फी भारत में
  • BGT 2024-25- ऑस्ट्रेलिया में स्कॉट बोलैंड

बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 में विराट कोहली ने कितने बाउंड्री लगाए (Kohli Boundaries in BGT 2024-25)

चौथे- 15 

छक्के- 2 

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8