WATCH: BGT में शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया की Cheating, विवादित तरीके से केएल राहुल हुए आउट
26 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल।
अद्यतन – नवम्बर 22, 2024 10:17 पूर्वाह्न
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच इस वक्त पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबजी का फैसला किया जो अभी तक सही साबित होता हुआ नहीं दिखा है। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बोर्ड पर लगाए। पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
केएल राहुल की विकेट को लेकर हुआ विवाद
भारतीय पारी का आगाज करने उतरे यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद नंबर-3 पर देवदत्त पडिक्कल भी खाता नहीं खोल पाए। भारत को तीसरा झटका जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को 5 के निजी स्कोर पर आउट करके दिया। लंच के ऐलान से पहले स्टार्क की गेंद पर केएल राहुल विवादास्पद तरीके से 26 के स्कोर पर आउट हुए। उनके विकेट को लेकर इस वक्त बहस छिड़ी हुई है।
दरअसल 23वें ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने लेंथ बॉल डाली थी और राहुल ने उस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की। पहली बार में ऑनफील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा की बल्ले के पास गेंद के आते ही हॉकआई पर हरकत हुई, बड़ी स्क्रीन पर यह देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी उत्साहित हुए और टीवी अंपायर ने भी ऑन फील्ड अंपायर से फैसला पलटने के लिए कहा।
थर्ड अंपायर के इस फैसले से राहुल काफ़ी नाख़ुश नज़र आए क्योंकि जिस समय स्पाइक नज़र आया था उसी दौरान बल्ला पैड से भी टकराया था। टीवी अंपायर के पास इस रिव्यू के लिए दो ही एंगल उपलब्ध थे और पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण अंपायर ने ये फैसला ऑस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में सुनाया और इस तरह से भारत ने अपना चौथा विकेट गंवाया।
मुक़ाबले की बात करें तो इस वक्त पहले सेशन का खेल हो चुका है और भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत मौजूद हैं।