WBBL 2024: जेमिमा राॅड्रिग्स ने ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ ठोकी हाफ सेंचुरी, देखें वीडियो
यह जेमिमा का महिला बिग बैश लीग में कुल तीसरा अर्धशतक है।
अद्यतन – नवम्बर 9, 2024 5:07 अपराह्न
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा राॅड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने, शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जारी महिला बिग बैश लीग में अर्धशतकीय पारी खेली है। राॅड्रिग्स द्वारा खेली गई इस शानदार पारी की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि जारी टूर्नामेंट का 20वां मैच आज 9 नवंबर, शनिवार को गाबा ब्रिसबेन में ब्रिसबेन हीट बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलते हुए जेमिमा ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए, शानदार अंदाज में 40 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। क्रिकेटर ने अपना टीम के लिए पहला और टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक ब्रिसबेन हीट की पारी के 17वें में जेम्मा बार्सबी के खिलाफ सिंगल लेकर पूरा किया।
देखें किस तरह जेमिमा राॅड्रिग्स ने पूरी की अपनी हाफ सेंचुरी
ब्रिसबेन हीट बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन मैच का हाल
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो ब्रिसबेन हीट ने 8 रन से मैच को अपने नाम किया है। मुकाबले के बारे में विस्तार से बात की जाए तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर ग्रेस हैरिस ने 33, जेमिमा राॅडिग्स ने 61 और कप्तान जेस जोनासन ने 32 रनों की पारी खेली।
तो वहीं जब एडिलेड स्ट्राइकर्स ब्रिसबेन हीट से मिले 176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 8 रन से हार का सामना करना पड़ा।
टीम के लिए कप्तान ताहिला मैग्रा ने 25 रनों की पारी खेली, तो ब्रिजेट पैटरसन 61* और मेडिलेन पन्ना 59* रन बनाकर नाबाद रही, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।