WI vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 नवंबर से सबीना पार्क, जमैका में खेला जा रहा था। मेजबान टीम 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 185 पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने 101 रनों से शानदार जीत दर्ज की। बता दें, यह पूरे 15 साल बाद वेस्टइंडीज की धरती पर बांग्लादेश की पहली जीत है।
दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की जीत के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश को भारत और साउथ अफ्रीका को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम दबाव में भी थी, क्योंकि कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ग्रोइन इंजरी के चलते बाहर थे। शान्तो की गैरमौजूदगी में मेहदी हसन मिराज ने शानदार कप्तानी की है।
बांग्लादेश पहली पारी (164/10) 71.5 ओवर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 164 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। शादमान इस्लाम ने 137 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं, कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 75 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए जेडन हील्स 15.5 ओवरों में मात्र 5 रन देकर 4 विकेट झटके, उन्होंने 10 मेडन ओवर फेंके थे। शमर जोसेफ ने 3, केमार रोच ने दो और अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया।
WI vs BAN: वेस्टइंडीज पहली पारी (146/10) 64.6 ओवर
वेस्टइंडीज के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भी घातक खेल दिखाया। मेजबान टीम पहली पारी में 146 रनों पर सिमट गई। कीसी कार्टी ने 115 गेंदों में 40 और क्रेग ब्रैथवेट ने 129 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए नाहिद राणा ने 18 ओवरों में 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वहीं, हसन महमूद ने दो, और तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिए थे।
बांग्लादेश दूसरी पारी (268/10) 59.5 ओवर
दूसरी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। जाकेर अली ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 91 रन की शानदार पारी टीम के लिए खेली। शादमान इस्लाम ने 82 गेंदों में 46 रन और मेहदी हसन मिराज ने 39 गेंदों में 42 रन की पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 268 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 287 रनों का लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और केमार रोच ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए।
WI vs BAN: वेस्टइंडीज दूसरी पारी (185/10) 49.6 ओवर
बांग्लादेश के खिलाफ रन चेज में केवम हॉज ने 75 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं, कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 63 गेंदों में 43 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 17 ओवरों में 50 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट लिए।