Women Asia Cup 2024: फाइनल में ‘Queen’ स्मृति ने खेली श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी

जुलाई 28, 2024

Spread the love
Smriti Mandhana (Pic Source-X)

इस समय महिला एशिया कप 2024 भारत और श्रीलंका के बीच Dambulla में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाए।

स्मृति मंधाना ने श्रीलंका की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया। बता दें, स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने चौथे विकेट के लिए Jemimah Rodrigues के साथ 41 रनों की तूफानी साझेदारी की।

स्मृति मंधाना की इस पारी की सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने खराब गेंदों के खिलाफ आक्रामक शॉट्स खेले जबकि अच्छी गेंदों के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेला। स्मृति मंधाना का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा और फाइनल में भी उन्होंने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए भारत के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इसी पारी की वजह से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 166 रन बनाए।

स्मृति मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा ने 16 रनों की पारी खेली जबकि Jemimah Rodrigues ने 29 रन बनाए। भारत की ओर से रिचा घोष ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से Kavisha Dilhari ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट झटके।

श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने होंगे

श्रीलंका को अगर फाइनल जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 166 रन बनाने बेहद जरूरी है। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में और टीम भारतीय गेंदबाजों के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेगी।

भारत की बात की जाए तो टीम के गेंदबाजों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अब फाइनल में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है