Women’s Asia Cup: भारत-पाक मैच से पहले हरमनप्रीत कौर का पत्रकार को दो टूक जवाब, वीडियो हुआ वायरल
भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 7 बजे से शुरू होगा मुकाबला
अद्यतन – जुलाई 19, 2024 1:50 अपराह्न
आज से महिला एशिया कप 2024 का आगाज हो रहा है और भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत कर रही है। टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर कर रही हैं और उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी टीमों के कप्तान शामिल हैं और रिपोर्टर भारतीय कप्तान से सवाल पूछते हैं कि, “खासकर बांग्लादेश दौरे के बाद महिला क्रिकेट के महत्व को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार कम दिख रहे हैं, तो इस पर आपकी क्या राय है?”
हरमनप्रीत सवाल को फिर से रिपीट करने के लिए बोलती हैं, जिस पर रिपोर्टर ने वहीं सवाल पूछा तो, भारतीय कप्तान ने हंसते हुए जवाब दिया, “ठीक है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। आप लोगों को आना होगा और हमें कवर करना होगा।”
ये रहा वो वीडियो
हाल के दिनों में महिला क्रिकेट को काफी कवरेज मिली है
रिपोर्टर ने सवाल में जिस बांग्लादेश दौरे का जिक्र किया था, उसमें भारतीय महिला टीम ने पूरी तरह दबदबा बनाया था और मेजबान टीम के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की थी।
आपको बता दें कि महिला क्रिकेट में लोगों की रूचि बढ़ी है, जिसके कारण हाल के दिनों में काफी कवरेज भी मिली है। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले दो सीजन काफी शानदार रहे और सफल हुए हैं। इसलिए भारतीय महिला टीम के द्विपक्षीय मुकाबलों के लिए स्टेडियम में लोगों की भारी भीड़ आ रही है।
महिला एशिया कप में आज पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला यूएई और नेपाल के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 7 बजे से शुरू होगा। दोनों मैच दांबुल के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।









