Womens T20 World Cup 2024: यूएई में जारी महिला टी20 वर्ल्ड का पहला सेमीफाइनल मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच, दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर, टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का भी बदला ले लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से मिले इस टारगेट को, शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लाॅरा बुलफार्ट ने 42 रनों की पारी खेली, तो एनक बोश 74* रन बनाकर नाबाद रही। इस पारी के लिए बोश को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Tahlia McGrath ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से 8 विकेट से हार के बाद Tahlia McGrath ने मैच खत्म होने के बाद कहा- इस हार को लेना बहुत कठिन होगा। हमने वास्तव में आज रात प्रदर्शन नहीं किया। आप इस तरह के टूर्नामेंट में ऐसा करने का जोखिम नहीं उठा सकते।
साउथ अफ्रीका को पूरा श्रेय, उन्होंने आज रात हमें हरा दिया। हमारे दिमाग में यह विश्व कप काफी समय से है। हमने ऑफ-सीजन में वास्तव में कड़ी मेहनत की, कुछ चीजों को ठीक किया। हम वास्तव में यहां आने के लिए तैयार थे। ऐसा लगा जैसे हमने कोई कसर नहीं छोड़ी, बस आज रात प्रदर्शन ठीक नहीं रहा।
हमें यह काफी मुश्किल लगा, साउथ अफ्रीका ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, गति धीमी कर दी और उन्होंने हमारे लिए जोखिम लेना कठिन बना दिया। आधा खेल होने के बाद, हमें लगा कि 140-150 बराबर है, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की और ऐसा लगा कि यह बिल्कुल अलग विकेट है।