This content has been archived. It may no longer be relevant
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, तो वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान 14 अक्टूबर को होने वाला मैच का बेसब्री से इंतजार है। दूसरी ओर, इस मैच का एक और शख्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
बता दें कि इस शख्स का नाम लियाकत खान है जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली के ससुर हैं। गौरतलब है कि लियाकत हरियाणा राज्य के नूंह जिले के रहने वाले हैं। बता दें कि हसन अली ने साल 2019 के दौरान लियाकत खान की बेटी समिया (Samiya) से शादी की थी।
हालांकि, दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेद के चलते लियाकत खान को कभी पाकिस्तान जाने का मौका नहीं मिला। लेकिन जब उनकी बेटी को साल 2021 में बच्चा होने वाला था, तो उनकी पत्नी पाकिस्तान जरूर गई थी।
तो वहीं अब जब हसन अली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आ रहे हैं तो लियाकत खान काफी बेसब्री से इस मौके का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही बता दें कि लियाकत अपनी बेटी की शादी के बाद से बेटी और ना ही अपनी पोती से मिल पाए हैं।
अपनी बेटी और पोती से मिलने को लेकर काफी आतुर हैं लियाकत
बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान लियाकत खान को ना सिर्फ भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला रोमांचक मैच देखने को मिलेगा, बल्कि वह इस दौरान उनका परिवार भी एक साथ एकजुट हो पाएगा। तो वहीं इस मुकाबले से पहले लियाकत खान ने इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार कहा-
मेरी पत्नी 2021 में पाकिस्तान गई थी जब मेरी बेटी को पहला बच्चा होने वाला था। उम्मीद है कि हम अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में फिर मिलेंगे। मैं अपने पोती को गोद में लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं।
लियाकत ने आगे कहा- मेरी बेटी एमिरेट्स एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी और उसकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए दुबई में हसन अली से हुई थी। उसने मुझे उसके बारे में बताया और मुझे उसके फैसले पर कभी संदेह नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- MCC के नए चेयरमैन चुने गए Kumar Sangakkara







