World Cup 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Hasan Ali के ससुर लियाकत खान ने जाहिर की अपनी दिली इच्छा

अक्टूबर 3, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Hasan Ali with His Wife (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, तो वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान 14 अक्टूबर को होने वाला मैच का बेसब्री से इंतजार है। दूसरी ओर, इस मैच का एक और शख्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

बता दें कि इस शख्स का नाम लियाकत खान है जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली के ससुर हैं। गौरतलब है कि लियाकत हरियाणा राज्य के नूंह जिले के रहने वाले हैं। बता दें कि हसन अली ने साल 2019 के दौरान लियाकत खान की बेटी समिया (Samiya) से शादी की थी।

हालांकि, दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेद के चलते लियाकत खान को कभी पाकिस्तान जाने का मौका नहीं मिला। लेकिन जब उनकी बेटी को साल 2021 में बच्चा होने वाला था, तो उनकी पत्नी पाकिस्तान जरूर गई थी।

तो वहीं अब जब हसन अली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आ रहे हैं तो लियाकत खान काफी बेसब्री से इस मौके का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही बता दें कि लियाकत अपनी बेटी की शादी के बाद से बेटी और ना ही अपनी पोती से मिल पाए हैं।

अपनी बेटी और पोती से मिलने को लेकर काफी आतुर हैं लियाकत

बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान लियाकत खान को ना सिर्फ भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला रोमांचक मैच देखने को मिलेगा, बल्कि वह इस दौरान उनका परिवार भी एक साथ एकजुट हो पाएगा। तो वहीं इस मुकाबले से पहले लियाकत खान ने इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार कहा-

मेरी पत्नी 2021 में पाकिस्तान गई थी जब मेरी बेटी को पहला बच्चा होने वाला था। उम्मीद है कि हम अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में फिर मिलेंगे। मैं अपने पोती को गोद में लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं।

लियाकत ने आगे कहा- मेरी बेटी एमिरेट्स एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी और उसकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए दुबई में हसन अली से हुई थी। उसने मुझे उसके बारे में बताया और मुझे उसके फैसले पर कभी संदेह नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- MCC के नए चेयरमैन चुने गए Kumar Sangakkara 

2011 World Cup खेलने वाले ये 10 खिलाड़ी इस साल भी पड़ेंगे सब पर भारी

वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से बस कुछ ही कदम दूर है बाबर आजम

एक ही वर्ल्ड कप में 300+ रन और 10 से अधिक विकेट लेने खिलाड़ियों की लिस्ट

3 भारतीय कप्तान जिन्होंने वर्ल्ड कप में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

ODI World Cup के इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत

ODI World Cup 2023 में भाग लेने वाले टॉप-5 युवा खिलाड़ी

ODI World Cup में भारत को अब तक हरा नहीं पाई है ये टीमें

ODI World Cup में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

इन 10 क्रिकेटर्स के अजीबोगरीब Nicknames सुन, छूट जाएगी हंसी..

MS Dhoni के New Hairstyle ने इंटरनेट पर लगाई आग, वीडियो वायरल
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है