
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने हाल में ही महिला प्रीमियर लीग (WPL) और मुंबई इंडियंस को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कैसे डब्ल्यूपीएल और एमआई ने उन्हें एक लीडर के तौर पर माइंडसेट विकसित करने में मदद की।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय कप्तान ने पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम को पहली बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार दो बार (2023, 2024) डब्ल्यूपीएल चैंपियन भी बनाया है। खैर, इस बीच उन्होंने टूर्नामेंट के चौथे सीजन से पहले अपने विचार फैंस के साथ साझा किए।
हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि 9 जनवरी से शुरू होने वाले डब्ल्यूपीएल सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें हरमनप्रीत कौर ने कहा- “डब्ल्यूपीएल ने हमें एक अलग तरह का अनुभव दिया है। जब आप ऐसे माहौल में खेलते हैं, जहां हर मैच मायने रखता है और हर टीम प्रतिस्पर्धी होती है, तो इससे अपने आप ही जीतने का माइंडसेट विकसित हो जाता है। खासकर मुंबई इंडियंस ने हमेशा उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित किया है और इसका असर एक खिलाड़ी और एक नेता के रूप में आप पर भी पड़ता है।”
हरमन ने आगे कहा- “मुंबई इंडियंस मेरे लिए खास टीम है। शहर की ऊर्जा और यहां मिलने वाला समर्थन बहुत मायने रखता है। यह एक ऐसी जगह है जहां मैं हमेशा सहज महसूस करती हूं, और इससे मुझे मैदान पर खुलकर खेलने में मदद मिलती है।”
खैर, अब हरमनप्रीत कौर भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद, महिला प्रीमियर लीग 2026 में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करती हुई नजर आएंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच 9 जनवरी को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान पर खेला जाएगा।









