
आज यानी 8 मार्च को खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2025 के महत्वपूर्ण मैच में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज की। इस मैच को यूपी वॉरियर्स ने 12 रन से जीता। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 225 रन बनाए। टीम की ओर से जॉर्जिया वॉल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 99* रन की मैच विनिंग पारी खेली। सलामी बल्लेबाज इस मैच में अपने शतक से सिर्फ एक रन से चूकी। जॉर्जिया वॉल ने अपनी इस पारी के दौरान 17 चौके और एक छक्का जड़ा। उनके अलावा किरण नवगिरे ने 46 रन की विस्फोटक पारी खेली। किरण ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और पांच छक्के जड़े।
ग्रेस हैरिस ने 39 रन का योगदान दिया जबकि चिनेल हेनरी ने 19 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से जॉर्जिया व्हेयरहम ने चार ओवर में 43 रन देकर दो विकेट झटके।
काम ना आई रिचा घोष की बहुमूल्य पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर निराशाजनक बल्लेबाजी की और सिर्फ चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। स्मृति मंधाना का प्रदर्शन इस सीजन काफी निराशाजनक रहा। एस मेघना ने 27 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि अनुभवी ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने 28 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि रिचा घोष अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। रिचा घोष ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और पांच छक्के जड़े। स्नेह राणा ने 26 रन का योगदान दिया।
यूपी वॉरियर्स की ओर से कप्तान दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट झटके जबकि सोफी एकलेस्टोन ने भी तीन विकेट हासिल किए। चिनेल हेनरी ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।