
जारी महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर शुक्रवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में, यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि यह घटना यूपी वॉरियर्स की पारी के 19वें ओवर के अंत में हुई, जब अंपायर अजितेश अर्गल ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बताया कि धीमी ओवर गति के कारण, अंतिम ओवर में केवल तीन फील्डर ही 30 गज के दायरे के बाहर रह सकते हैं।
लेकिन इसके बाद हरमन अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखीं और उन्हें अंपायर के साथ थोड़ी बहस करते हुए देखा गया, जिसमें टीम की साथी अमेलिया कर भी शामिल हो गईं। इस दौरान यूपी वाॅरियर्स की ओर से मैदान पर मौजूद सोफी एक्लेस्टोन की भी हरमनप्रीत कौर से हल्की बहस हो गई, जब नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़ी इंग्लिश क्रिकेटर कुछ समझाने के लिए अंपायर के पास गईं थीं।
देखें इस घटना की इंटरनेट पर वायरल वीडियो
मुंबई ने 6 विकेट से जीता मैच
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद यूपी वाॅरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 150 रन बनाए।
यूपी के लिए सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने 28, जाॅर्जिया वाॅल ने 55 और दीप्ति शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। तो वहीं, मुंबई की ओर से गेंदबाजी में अमेलिया कर को 5, हेली मैथ्यूज को 2 और प्रनुिका सिसौदिया को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब मुंबई यूपी से मिले 151 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 18.3 ओवरों में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए हेली मैथ्यूज ने 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।








