महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले यूपी वॉरियर्ज़ ने बड़ा फैसला लेते हुए अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मेग लैनिंग को टीम की नई कप्तान नियुक्त किया है। पिछले सीजन में टीम की कमान भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के हाथों में थी, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने अनुभव को तरजीह देते हुए लैनिंग को यह जिम्मेदारी सौंपी है। यह लगातार चौथा WPL सीजन होगा, जिसमें मेग लैनिंग किसी टीम की कप्तानी करती नजर आएंगी, हालांकि, इस बार वह नई टीम के साथ मैदान में उतरेंगी।
मेग लैनिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान रह चुकी हैं और उन्होंने टीम को WPL के अब तक के तीनों सीजन में फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई। अब लैनिंग का लक्ष्य यूपी वॉरियर्ज़ को उसका पहला WPL खिताब दिलाना होगा, जो अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी है।
टीम में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन है
कप्तान बनाए जाने पर मेग लैनिंग ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह यूपी वॉरियर्ज़ जैसी प्रतिभाशाली टीम का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि टीम में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन है और सभी खिलाड़ी मिलकर ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। लैनिंग ने भरोसा जताया कि टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी और हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
यूपी वॉरियर्ज़ के हेड कोच अभिषेक नायर ने भी लैनिंग की कप्तानी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेग लैनिंग के पास अपार अनुभव है और वह मैदान पर उदाहरण पेश कर टीम का नेतृत्व करती हैं।
नायर के अनुसार, लैनिंग की शांत सोच, दबाव में सही फैसले लेने की क्षमता और खिलाड़ियों से जुड़ने का तरीका उन्हें एक आदर्श कप्तान बनाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि लैनिंग इस सीजन टीम की दिशा और सोच को नई मजबूती देंगी।
WPL 2026 की शुरुआत शुक्रवार, 9 जनवरी से होगी। यूपी वॉरियर्ज़ अपना पहला मैच शनिवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम का सामना 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। मेग लैनिंग की कप्तानी में यूपी वॉरियर्ज़ इस बार अपने प्रदर्शन को बेहतर करने और इतिहास रचने की कोशिश करेगी।
यूपी वॉरियर्ज़ स्क्वाड (WPL 2026) –
श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, तारा नॉरिस, क्लोई ट्रायन, सुमन मीणा, जी त्रिशा, प्रतिका रावल








