WPL 2026 Auction: एलिसा हीली को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, DC की उनपर नजर होगी – अंजुम चोपड़ा

नवम्बर 26, 2025

Spread the love
Alyssa Healy (Image credit Twitter – X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) आगामी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर और कप्तान एलिसा हीली पर बड़ा दांव लगा सकती है। यह नीलामी 27 नवंबर को नई दिल्ली में होने वाली है।

दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। टीम ने अपनी मुख्य विकेटकीपर विकल्प सारा ब्राइस, तान्या भाटिया और नंदिनी कश्यप को रिटेन नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कप्तान मेग लैनिंग को भी रिलीज कर दिया है। ऐसे में दिल्ली के सामने अब अनुभवी विकेटकीपर और मजबूत कप्तान खोजने की चुनौती है। इसी कारण एलिसा हीली टीम के लिए बड़ा विकल्प बन सकती हैं।

DC की नजर एलिसा हीली पर

अंजुम चोपड़ा के अनुसार, हीली का अनुभव और नेतृत्व क्षमता उन्हें नीलामी में बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना देती है। हीली पहले दो सीजन में UP वारियर्स की कप्तान रह चुकी हैं। हालांकि, वह पिछले सीजन में पैर की चोट के कारण नहीं खेल सकीं थीं।

अंजुम चोपड़ा ने जियोहॉटस्टार के शो ‘Most Wanted: TATA WPL 2026 Auction’ में कहा एलिसा हीली एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनका अनुभव और कप्तानी क्षमता नजरअंदाज नहीं की जा सकती। दिल्ली उन्हें विकेटकीपिंग और नेतृत्व के लिए गंभीरता से विचार कर सकती है।

उन्होंने यह भी बताया कि इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन नीलामी की सबसे ज्यादा मांग वाली खिलाड़ियों में से एक होंगी। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है और अब तक वह 25 WPL मैचों में 36 विकेट और 187 रन बना चुकी हैं। वह महिला ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 4 पर हैं। माना जा रहा है कि UP वारियर्स उन्हें राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड के जरिए रिटेन करने की कोशिश करेंगे।

अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा – एक्लेस्टोन मैच विनर हैं और उन्हें लेना किसी भी टीम के लिए बड़ा प्लस होगा। टीमें उन्हें आसानी से नहीं छोड़ना चाहेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के पास अब कोई RTM कार्ड नहीं बचा है, जबकि UP वारियर्स के पास सबसे बड़ा बजट और सभी चार RTM उपलब्ध हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है