WPL 2026 Auction: मेगा ऑक्शन में क्यों नहीं बिकीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली? कोच नायर का बड़ा खुलासा

नवम्बर 28, 2025

Spread the love
Alyssa Healy (Image Credit- Twitter X)

27 नवंबर, गुरूवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए मेगा ऑक्शन दिल्ली में आयोजित हुआ। हालांकि, इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान व अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली का सोल्ड ना होना सबसे बड़ी चर्चा का विषय रहा।

एलिसा हीली का नाम मार्की प्लेयर लिस्ट में शामिल 8 खिलाड़ियों में सबसे पहले आया, लेकिन ऑक्शन में पांच टीमों में से किसी ने भी दिग्गज खिलाड़ी के लिए बिड नहीं की। हालांकि, इसके बाद उम्मीद थी कि जब ऑक्शन में खिलाड़ियों को जल्दी खरीदने के लिए त्वरित राउंड शुरू होगा, तो हीली को कोई ना कोई टीम तो खरीद ही लेगी।

लेकिन यहां चौंकाने वाली बात रही कि हीली के नाम को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने के लिए प्रस्तावित ही नहीं किया। इस वजह से उनका नाम दोबारा नीलामी में नहीं आया और वह अनसोल्ड रहीं।

दूसरी ओर, एलिसा हीली को किसी भी टीम द्वारा ना खरीदने पर यूपी वाॅरियर्स के नए हेड कोच अभिषेक नायर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नायर ने बताया कि आखिर क्यों उनकी टीम ने एलिसा हीली के लिए बोली नहीं लगाई। WPL के पिछले 3 सीजन हीली यूपी वाॅरियर्स का हिस्सा रही थीं।

अभिषेक नायर का बड़ा खुलासा

WPL 2026 का मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अभिषेक नायर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा-“एलिसा हीली का न बिकना कई कारणों से आश्चर्यजनक था। जब आपको प्लेइंग XI में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों की अनुमति होती है, तो आपके विकल्प सीमित होते हैं, और कई टीमें अपने सेट-अप में ऑलराउंडरों को प्राथमिकता देती हैं। उनके जैसे कद के खिलाड़ी के लिए यह एक कठिन स्थिति है।”

खैर, एलिसा हीली ऐसा पहला बड़ा नाम नहीं थी, जो इस मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं। हीली के अलावा इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीतर नाइट व ऑलराउंडर एलाइस कैप्सी, ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग, अमेंडा जेड वेलिंगटन व डार्सी ब्राउन को भी कोई खरीददार नहीं मिला। साथ ही श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू को भी खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है