
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीजन के लिए इस बार ऑक्शन नहीं, बल्कि मेगा ऑक्शन होने वाला है। यह ऑक्शन इस बार दिल्ली में 27 नवंबर, गुरूवार को आयोजित होगा। कुल 277 खिलाड़ी, जिसमें 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, उनपर बोली लगती हुई नजर आएगी।
सभी पांच टीमें मिलकर कुल 73 महिला क्रिकेटरों को खरीदती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा इन टीमों के पास किसी खिलाड़ी राइट टू मैच कार्ड (RTM) के जरिए वापिस लाने का भी अधिकार होगा। यह पहली बार होगा, जब टीमें आरटीएम का यूज करती हुई नजर आएंगी, क्योंकि इससे पहले कभी भी मेगा ऑक्शन नहीं हुआ है।
यूपी वाॅरियर्स के पास सबसे ज्यादा चार आरटीएम मौजूद हैं, क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी (श्वेता सहरावत) को ही रिटेन किया है। इसके अलावा गुजरात जायंट्स के पास तीन आरटीएम (एक भारतीय), जबकि राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास एक आरटीएम मौजूद है।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने अधिकतम पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इस वजह से इन दोनों के पास कोई आरटीएम नहीं है। खैर, आइए जानते हैं इस ऑक्शन में शामिल उन 6 रिलीज खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टीमें आरटीएम के जरिए दोबारा टीम में जोड़ सकती हैं:
1. ग्रेस हैरिस
![]()
ऑस्ट्रेलिया और यूपी वाॅरियर्स का हिस्सा ग्रेस हैरिस उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें टीम आरटीएम का इस्तेमाल कर दोबारा अपनी टीम में जोड़ सकती हैं। 32 वर्षीय क्रिकेटर्स के पास टी20 लीग्स खेलने का काफी अनुभव है। तो वहीं, टूर्नामेंट में खेले गए 22 मैचों में वह 140.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 581 रन बना चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 13 विकेट भी हासिल किए हैं।









