WPL 2026: Nadine de Klerk के कमाल से पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया

जनवरी 10, 2026

Spread the love
MI vs RCB (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन की शुरुआत आज 9 जनवरी, शुक्रवार से हो चुकी है। बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2026 का पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने 3 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की है।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 155 रनों का लक्ष्य, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन जब आरसीबी एमआई से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह उसकी पारी एक समय लड़खड़ा गई।

आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी। इसके बाद स्ट्राइक पर मौजूद Nadine de Klerk (63*) ने अनुभवी नट सीवर ब्रंट के खिलाफ आखिरी ओवर के आखिरी चार गेंदों पर दो चौके व दो छक्के लगाकर, अपनी टीम को 3 विकेट से एक यादगार और रोमांचक जीत दिला दी।

मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 154 रन बनाए। टीम के लिए जी कमालिनी ने 32 रनों की पारी खेली, तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन बनाए।

हालांकि, अंत में निकोली कैरी (40) और सजीवन सजना (45) ने छोटी पारियां खेलकर, टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी की ओर से मैच में Nadine de Klerk को सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, तो लाॅरेन बेल व श्रेयंका पाटिल को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद आरसीबी ने मुंबई से मिले 155 रनों के टारगेट को पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर, रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए ग्रेस हैरिस ने 25 और स्मृति मंधाना ने 18 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम के लिए ऑलराउंडर Nadine de Klerk ने 44 गेंदों में 7 चौके व 2 छक्के की मदद से 63* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, और टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है