Wpl2025: एशले गार्डनर ने गुजरात जायंट्स की ओर से दिखाया दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन, आरसीबी ने लगाई हार की हैट्रिक

फरवरी 27, 2025

Spread the love
Ash Gardner (Pic Source-X)

आज यानी 27 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग 2025 का महत्वपूर्ण मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को गुजरात जायंट्स ने 6 विकेट रहते अपने नाम किया। गुजरात जायंट्स के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में हार की हैट्रिक लगाई है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए। टीम की ओर से कनिका आहूजा ने 33 रन की बहुमूल्य पारी खेली। कनिका आहूजा ने अपनी इस पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़े। कनिका आहूजा के अलावा रागिनी बिष्ट ने 22 रन का योगदान दिया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 20 रन बनाए।

खराब फॉर्म से जूझ रही कप्तान स्मृति मंधाना गुजरात जायंट्स के खिलाफ भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। किम गार्थ ने 14 रन बनाए। गुजरात जायंट्स की ओर से तनुजा कंवर ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके जबकि Deandra Dottin ने भी दो विकेट हासिल किए। कप्तान एशले गार्डनर और काशवी गौतम ने 1-1 विकेट लिया।

गुजरात जायंट्स की ओर से कप्तान एशले गार्डनर ने खेली मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी। अनुभवी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गई थी जबकि दयालान हेमलता ने भी सिर्फ 11 रन ही बनाए। हरलीन देओल पांच रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गई।

हालांकि टीम की ओर से कप्तान एशले गार्डनर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग अर्धशतक बनाया। एशले गार्डनर ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 रन की विस्फोटक मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान गुजरात जायंट्स की कप्तान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। Phoebe Litchfield ने 30* रन का योगदान दिया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है