WTC 2025-27 Points Table: ओवल टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद कुछ ऐसी दिखती है पाॅइंट्स टेबल

अगस्त 4, 2025

Spread the love
Team india (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का अंत बड़े ही रोमांचक अंदाज में हुआ। बता दें कि पांच मैचों की सीरीज के केनिंगटन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में शुभमन गिल एंड कंपनी ने मेजबान इंग्लैंड को 6 रन से एक नजदीकी मुकाबले में हरा दिया है। मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की।

तो वहीं, इस इस जीत के बाद ना सिर्फ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया, बल्कि जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकल की पाॅइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि इस जीत के बाद, टीम इंडिया में डब्ल्यूटीसी पाॅइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम के इस समय पांच मैचों में दो जीत, दो हार व ड्राॅ के साथ कुल 28 अंक हैं। तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया 36 पाॅइंट व 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है, जबकि श्रीलंका ने सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल की है, लेकिन बेहतर पाॅइंट प्रतिशत की वजह से वह भारत से एक स्थान ऊपर है। देखें इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पांचवें टेस्ट मैच के बाद डब्ल्यूटीसी पाॅइंट्स टेबल का हाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पाॅइंट्स टेबल:

पोजिशनटीममैच जीत हार ड्राॅ पाॅइंट काटे गएपाॅइंट पाॅइंट प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया3300036100.00
2श्रीलंका210101666.67
3भारत522102846.67
4इंग्लैंड522122643.33
5बांग्लादेश23110416.67
6वेस्टइंडीज3030000.00
7न्यूजीलैंड0000000.00
8पाकिस्तान0000000.00
9साउथ अफ्रीका0000000.00

शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

तो वहीं, इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने के लिए 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज व टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवाॅर्ड से नवाजा गया। गिल ने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत व 65.57 के स्ट्राइक रेट से कुल 754 रन बनाए। साथ ही इस सीरीज के दौरान गिल ने अपना बेस्ट स्कोर 269 भी इंग्लैंड टीम के खिलाफ बनाया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है