Zim Afro T10 2024: 6 टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए हुई कोचों के नामों की घोषणा, मोईन खान और चमिंडा वास इन टीमों के साथ जुड़े 

सितम्बर 7, 2024

No tags for this post.
Spread the love

Zim Afro T10 2024: 6 टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए हुई कोचों के नामों की घोषणा, मोईन खान और चमिंडा वास इन टीमों के साथ जुड़े 

Zim Afro T10 का दूसरा सीजन 21 सितंबर, 2024 से शुरू होगा। 

Zim Afro T10 2024 (Image Credit- Twitter X)

जिम एफ्रो टी10 (Zim Afro T10 2024) के दूसरे सीजन की शुरुआत 21 सितंबर से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले पहले मैच से हो रही है। तो वहीं टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए 8 सितंबर को प्लेयर ड्राफ्ट होने वाला है। साथ ही बता दें कि इस बार कुल छह टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आएंगी। तो वहीं अब इन 6 टीमों के कोचों के नामों की घोषणा हो चुकी है।

न्यूयाॅर्क स्ट्राइकर्स लागोज (New York Strikers Lagos)

गत चैंपियन डरबन कलंदर्स की जगह शामिल हुई नई टीम न्यूयाॅर्क स्ट्राइकर्स लागोज के साथ श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर चमिंडा वास (Chaminda Vaas) हेड कोच की भूमिका में होंगे। वास इससे पहले श्रीलंका, न्यूजीलैंड और आयरलैंड जैसी टीमों के साथ काम कर चुके हैं।

डरबन वाॅल्ब्स (Durban Wolves)

तो वहीं डरबन वाॅल्ब्स फ्रेंचाइजी ने वर्ल्ड कप 1992 विजेता पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान (Moin Khan) को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। गौरतलब है कि मोईन बीते समय में पाकिस्तान की 2014-16 तक कोचिंग कर चुके हैं। साथ ही टीम के सेलेक्टर रहने के अलावा वह पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कोचिंग भी करते हैं।

बुलावायो ब्रेव्स जैगुआर्स (Bulawayo Braves Jaguars)

इसके अलावा बुलावायो ब्रेव्स जैगुआर्स ने टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ओवेश शाह के हाथों में सौंपी है। टी20 क्रिकेट करियर में करीब 230 मैच खेलने वाले शाह, लंका प्रीमियर लीग में दाबुंला वाइकिंग के लिए भी इसी भूमिका में काम करते हैं।

केपटाउन सैंप आर्मी (Cape Town Samp Army)

इसके अलावा इंग्लैंड के ही पूर्व विकेटकीपर जेम्स फाॅस्टर (James Foster) को केपटाउन सैंप आर्मी ने आगामी सीजन के लिए हेड कोच नियुक्त किया है। बता दें कि फाॅस्टर आईपीएल में 2020-22 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सहायक कोच की भूमिका में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह पेशावर जाल्मी, खुलना टाइगर्स और ग्लैमाॅर्गन जैसी टीमों के लिए भी कोचिंग कर चुके हैं।

जोबर्ग बांग्ला टाइगर्स (Jo’Burg Bangla Tigers)

तो वहीं पिछले सीजन की उपविजेता जोबर्ग बांग्ला टाइगर्स के बारे में बात की जाए, तो 55 वर्षीय जूलियन वुड (Julian Wood) को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के साथ बल्लेबाजी सलाहकार और काउंटी क्रिकेट में हैंपशायर के लिए हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

हरारे बोल्ट्स (Harare Bolts)

हरारे बोल्ट्स जिसका पिछले सीजन नाम हरारे हरिकेंस था, उसने श्रीलंका के पुबुदू दसननायके (Pubudu Dassanayake) को हेड कोच नियुक्त किया है। वह इससे पहले यूएसए, कनाडा और नेपाल जैसी टीमों के लिए काम कर चुके हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8