पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए इस समय भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई, बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
हालांकि, इस मैच में भारत की ओर से रियान पराग, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन और मुकेश कुमार नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि दूसरे टी20 मैच में 100 रनों से बड़ी जीत हासिल करने के बाद भी भारतीय मैनेजमेंट ने विनिंग टीम में इतने सारे बदलाव क्यों किए हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं:
इस वजह से नहीं खेल रहे हैं रियान पराग और बाकी खिलाड़ी
बता दें कि इस मैच में टाॅस के समय कप्तान शुभमन गिल ने रियान पराग और बाकी खिलाड़ियों के ना खेलने को लेकर कहा है कि मैनेजमेंट टीम में रोटेशन पाॅलिसी अपनाना चाहता है, जिसकी वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। इन खिलाड़ियों की जगह आज टीम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दूबे और खलील अहमद को शामिल किया गया है।
तीसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे (ZIM): तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली माधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा।
भारत (IND): यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद।
दूसरी ओर, आपको इस टी20 सीरीज के बारे में जानकारी दें तो सीरीज के अभी तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर चल रही है। देखने लायक बात होगी कि तीसरे टी20 मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?









