ZIM vs PAK 2nd T20I: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच आज 3 नवंबर, मंगलवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की ओर शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।
तो वहीं मुकाबले में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी पाक टीम की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मुकाबले में जिम्बाब्वे 12.4 ओवर में मात्र 57 रनों पर ढेर हो गई। तो वहीं यह जिम्बाब्वे का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर भी है।
साथ ही मुकाबले में पाकिस्तान के 25 वर्षीय युवा स्पिनर Sufiyan Muqeem ने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 2.4 ओवर में मात्र 3 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी पाकिस्तान खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हराया
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो जिम्बाब्वे ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। जिम्बाब्वे की पूरी बल्लेबाजी सिर्फ 57 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज ब्रायन बैनट (21) और विकेटकीपर टी मरूबानी (16) को ही शुरुआत मिल पाई। बाकी और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिनर सुफीयान मुकीम ने 5 विकेट, तो अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अबरार अहमद, हारिस रुउफ और सलमान अली आगा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से मिले 58 रनों के आसान टारगेट को, 5.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। पाक टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ओमेर यूसुफ 22* और सैम अयूब 36* रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।