जून 12- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जून 12, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

R Ashwin Shubman Gill Indian Test Team (Photo Source: Twitter)

1. शुभमन गिल को ट्वीट करना पड़ा भारी, आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में शुभमन गिल कैमरून ग्रीन के हाथों कैचआउट हो गए थे। रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद ग्राउंड से टच हो रही है लेकिन फिर भी अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया के हित में फैसला सुनाते हुए शुभमन गिल को आउट करार दिया था। चौथे दिन के बाद शुभमन गिल ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी व्यक्त की थी। जिसके बाद आईसीसी ने शुभमन गिल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. आईपीएल 2023 में कोहली के साथ हुए विवाद को लेकर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

आईपीएल 2023 के इस सीजन के एक मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान में बड़ा विवाद हो गया था। विराट कोहली के साथ हुए बहुचर्चित विवाद पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि उन दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ, वो केवल मैदान तक सीमित था, और उनके बीच व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा वह जैसा रिश्ता पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ शेयर करते हैं, उनके संबंध ठीक वैसे ही कोहली के साथ है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. बॉलीवुड की इस ब्यूटी ने लिया शुभमन गिल का साइड, अंपायर पर कसा तंज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में शुभमन गिल को अंपायर ने विवादित रूप से आउट करार दिया था। रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि जब कैमरून ग्रीन गेंद को पकड़ रहे हैं तो गेंद ग्राउंड को टच कर रही है लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने शुभमन गिल को आउट करार दिया। जिस पर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने नाराजगी जाहिर की है। श्रद्धा कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है जिसमें वो बादाम खा रही हैं और उन्होंने इस तस्वीर के ऊपर लिखा है कि, ‘मैं थर्ड अंपायर को बादाम दे रही हूं।’ (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. रोजर बिन्नी के अनुसार भारत की हार पहले से तय थी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए आईसीसी खिताब का सूखा अब भी जारी है। टीम इंडिया के हार के बाद रोजर बिन्नी ने बड़ा बयान देते हुए कहा, दरअसल रोजर बिन्नी का कहना है कि भारत तो पहले ही दिन यह मुकाबला हार गया था। जिसका सबसे बड़ा कारण है स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पार्टनरशिप। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. भारत के हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने उठाए सवाल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्लेइंग 11 में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली थी। जिस पर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत के हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट करते हुए लिखा, मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि अश्विन जो इस समय दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं, उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर क्यों रखा गया?’ (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. वीरेंद्र सहवाग के अनुासर टीम इंडिया मैच दिमाग में ही हार गई थी

भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में हो रही है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 270 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर लिखा, ‘जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई को बधाई। वे योग्य विजेता हैं। भारत ने इसे अपने दिमाग में खो दिया जब उन्होंने बाएं हाथ के भारी आक्रमण के खिलाफ अश्विन को बाहर करने का फैसला किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. स्लो ओवर रेट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया पर आईसीसी ने लगाया बड़ा जुर्माना

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल लंदन के द ओवल में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी। हालांकि स्लो ओवर रेट के लिए भारत पर 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80% जुर्माना लगा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. उस्मान ख्वाजा को अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में आउटसाइडर की तरह महसूस होता है

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा WTC फाइनल में काफी ज्यादा खराब फॉर्म में नजर आए। भारत के खिलाफ पहली पारी में उस्मान ख्वाजा शून्य और दूसरी पारी में 13 रन पर आउट हो गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद उस्मान ख्वाजा ने टीम के साथ अपने अनुभव पर बात करते हुए कहा कि साथी खिलाड़ी उनका बहुत सम्मान करते हैं। लेकिन उन्हें हमेशा एक आउटसाइडर की तरह महसूस होता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. WTC फाइनल हार के बाद आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाजों की लगाई जमकर क्लास

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। पहली पारी में टीम इंडिया 296 और दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के हार के बाद आकाश चोपड़ा का कहना है कि गेंदबाजों की कोई गलती नहीं है, वह बल्लेबाज है जिन्होंने गलती की है। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर भी नाराजगी व्यक्त की है।

10. WTC फाइनल में हार के बाद बहुत दुखी है रविचंद्रन अश्विन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीटर पर लिखा, ‘इस WTC फाइनल को जीतने और टेस्ट क्रिकेट के इस चक्र को समाप्त करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई। चीजों का गलत पक्ष पर समाप्त होना निराशाजनक है, लेकिन फिर भी पिछले 2 वर्षों में पहले स्थान पर आने के लिए यह एक महान प्रयास था।’ (यहां पढ़िए पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है