This content has been archived. It may no longer be relevant
भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय टीम अपने ही घर में करेगी तीन बड़ी टीमों की मेजबानी
भारत अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगा।
अद्यतन – जुलाई 25, 2023 8:38 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की टूर्स, फिक्स्चर और तकनीकी समिति ने आज यानी 25 जुलाई को घरेलू सत्र 2023-24 के लिए वेन्यू की पुष्टि की है। आगामी सीजन में कई शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे और भारतीय टीम को कुल 16 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं जिसमें 5 टेस्ट, तीन वनडे और टी-20 मैच है।
अमिताभ विजयवर्गीय, जयेंद्र सहगल और हरि नारायण पुजारी की BCCI की टूर्स, फिक्स्चर और तकनीकी समिति ने BCCI की स्थल रोटेशन नीति के अनुसार आवंटित वेन्यू की पुष्टि की।
यह भी पढ़े: अपने ही हाथों हरमनप्रीत कौर ने बर्बाद कर डाला करियर! ICC ने इतने मैचों के लिए कर दिया बैन
भारत अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगा। यह सीरीज ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले खेली जाएगी। वनडे सीरीज मोहाली, इंदौर और राजकोट में होगी। वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों टी-20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से वायजेड में होगी और यह 3 दिसंबर को हैदराबाद में समाप्त होगी।
नए साल की शुरुआत में अफगानिस्तान भारत का दौरा करेगी। अफगानिस्तान के इस दौरे में तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज होगी जो मोहाली और इंदौर में खेली जाएगी और तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला बैंगलोर में होगा। बता दें, यह वही वेन्यू है जहां अफगानिस्तान ने अपना सबसे पहला टेस्ट मैच खेला था।
इंग्लैंड भी करेगा भारत का दौरा
25 जनवरी 2024 से टेस्ट सीरीज की भी शुरुआत हो जाएगी। भारत अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इसके वेन्यू हैदराबाद, वाइजेड, राजकोट, रांची और धर्मशाला है।
तमाम भारतीय फैंस के लिए आने वाले कुछ महीने काफी रोमांचक होने वाले हैं। सभी काफी उत्साहित भी हैं। भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा और मेजबान इसको जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अब देखना यह है कि भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। यह तीनों ही टीमें भारत को उनके ही घर में मात जरूर देना चाहेगी।