आखिर कब तक विराट कोहली से नफरत करते रहेंगे गौतम गंभीर? एक बार फिर दिया विवादित बयान

सितम्बर 12, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Gautam Gambhir And Virat Kohli. (Image Source: Instagram)

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 मुकाबला 10 और 11 सितंबर को कोलंबो में खेला गया। बारिश की वजह से दो दिनों तक खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की, खासकर विराट कोहली और केएल राहुल ने।

विराट कोहली और केएल राहुल ने इस मैच में शानदार शतक लगाते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 122 रनों की पारी खेली और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला। हालांकि गौतम गंभीर को शायद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच मिलने का फैसला पसंद नहीं आया।

विराट को नहीं कुलदीप यादव को मिलना चाहिए POTM ख़िताब- गौतम गंभीर

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि, “मेरे लिए, यह कुलदीप यादव है। उससे आगे नहीं देख सकता। मुझे पता है कि विराट ने शतक बनाया, केएल (राहुल) ने शतक बनाया। रोहित (शर्मा), शुभमन गिल ने अर्द्धशतक बनाया, लेकिन इस तरह के विकेट पर जहां गेंद सीम स्विंग कर रही थी, अगर किसी को 8 ओवर में पांच विकेट मिलते हैं, खासकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के खिलाफ, जो स्पिन को वास्तव में अच्छा खेलते हैं, तो यह मैच बदलने वाली गेंदबाजी है।”

 उन्होंने आगे कहा कि, “मैं समझ सकता हूं कि यह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड नहीं था क्योंकि वे स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेलते हैं। यह सिर्फ गेंदबाज की गुणवत्ता को दर्शाता है। उन्होंने बल्लेबाजों को हवा में मात दी और उन्होंने विकेट के बाहर भी बल्लेबाजों को छकाया। आगामी वर्ल्ड कप में, यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि अब आपके पास दो आक्रामक तेज गेंदबाज हैं और एक कुलदीप… तीन गेंदबाज जो खेल के किसी भी चरण में विकेट ले सकते हैं।”

बता दें कि, प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अंततः विराट कोहली को दिया गया और यह फैसला काफी लोगों को सही लगता है। कोहली इस शतकीय पारी के साथ 13,000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा, वह महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के भी करीब पहुंच गए हैं। वनडे में उनके नाम अब 47 शतक हैं।

यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik ने की Virat Kohli की Novak Djokovic से तुलना

ODI में सबसे तेज 13000 हजार रन पूरा करने वाले 5 खिलाड़ी

विराट कोहली को रास आता है कोलंबो का मैदान, यहां लगाते हैं सिर्फ शतक

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले 10 खिलाड़ी

विराट कोहली को इन 2 गेंदबाजों के साथ ‘WAR’ है बेहद पसंद..!

बाबर आजम की सालाना कमाई देख फटी रह जाएंगी आंखे…!

भारत के लिए सबसे कम पारी में 2 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत के लिए केएल राहुल की पिछली 10 पारियों पर एक नजर..

10 या 11 सितंबर..! किसी भी दिन नहीं होगा IND vs PAK मैच, जानें अब क्या होगा..?

World Cup टीम में नहीं मिली जगह तो महाकाल के शरण पहुंचे शिखर धवन
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है