This content has been archived. It may no longer be relevant
श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर अभी कुछ समय पहले एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बता दें कि यह घटना उस समय की जब लंकाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज 28 सितंबर को Sydney’s Downing Centre जिला कोर्ट ने क्रिकेटर को दोषी नहीं पाया है।
गौरतलब है कि 32 वर्षीय दनुष्का और वो ऑस्ट्रेलियाई महिला एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से संपर्क में आए थे। इन दोनों लोगों का मिलना-जुलना काफी बड़ गया था, लेकिन एक दिन खबर आती है कि दनुष्का पर उस महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसमें गलत जगह थप्पड़ मारना, जबरदस्ती किस करना और चोट पहुंचाना जैसे आरोप शामिल थे।
तो वहीं इन आरोपों के बाद क्रिकेटर को सिडनी पुलिस ने हयात रेजेंसी में तब गिरफ्तार किया था, जब श्रीलंका क्रिकेट टीम टूर्नामेंट खत्म होने के बाद स्वदेश लौटने वाली थी। हालांकि, कोर्ट में सुनवाई व ट्रायल के बाद यौन उत्पीड़न के तीन मामलों को खारिज कर दिया है जबकि क्रिकेटर पर केवल चोरी का मुकदमा चलाया जा रहा है।
Danushka Gunathilaka को यौन उत्पीड़न मामले में मिली बड़ी राहत
बता दें कि इस मामले पर ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार सिडनी के जिला कोर्ट के जज ने कहा- मुझे लगता है कि शिकायत से संबंधित सबूत शिकायतकर्ता का समर्थन नहीं करते हैं। बल्कि यह उसके सबूतों की विश्वसनीयता को कमजोर करने का काम करते हैं।
साथ ही आपको बता दें कि जब कोर्ट में यह मुकदमा चला, तब तक क्रिकेटर जमानत पर बाहर रहे, लेकिन इस दौरान उन्हें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से रोक दिया था। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि अब जबकि क्रिकेटर पर लगे आरोप गलत साबित हो चुके हैं, तो वह कब तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर पाते हैं?
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: Shakib Al Hasan के कहने पर तमिम इकबाल के भाई को टीम मैनेजर के पद से हटाया गया









