अक्टूबर 18- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अक्टूबर 18, 2023

No tags for this post.
Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Pakistan Team, Shakib Al Hasan and Netherlands. (Image Source: Getty Images)

1. PCB ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारतीय फैंस के व्यवहार को लेकर ICC के पास शिकायत दर्ज की

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रति भारतीय फैंस के व्यवहार को लेकर ICC के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। ICC के प्रबंधन को 17 अक्टूबर को PCB द्वारा भेजी गई शिकायत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए ICC की भेदभाव विरोधी नीति की धारा 11 का हवाला दिया गया है।

2. सलमान बट ने वर्ल्ड कप 2023 में खराब अंपायरिंग की आलोचना की

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में निम्न स्तर की अंपायरिंग पर निराशा जाहिर की है। सलमान बट का मानना है कि अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान बेहद खराब अंपायरिंग की गई।

3. 2022 की पिक्चर हुई Repeat, वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने किया दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से किया Beat

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मैच 17 अक्टूबर को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराकर पूरी क्रिकेट बिरादरी को हैरान कर दिए। यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास से सबसे बड़े उलटफेर में से एक है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. AUS vs SL मैच में कंगारू फैंस ने लगाए ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के नारे, वीडियो हुआ वायरल

भारत में 12 सालों बाद वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया रहा है और इसको लेकर फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। सभी देशों के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत में हैं। इस दौरान कई फैंस भारतीय संरकृति को पसंद कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को टूर्नामेंट के 14वें मैच में देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के फैन ने ‘भारत माता की जय’ और ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के नारे लगाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच जीतने में मदद करने के बाद जोश इंगलिस ने चयनकर्ताओं के सरप्राइज कॉल का खुलासा किया

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज Josh Inglis को भारत में खेले जा रहे जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में मौका दिया गया। हालांकि, जोश इंगलिस इस वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में केवल 5 रन बना पाए, और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 134 रनों की मात झेलनी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. Match-16, NZ vs AFG Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

ICC ODI World Cup 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। टीम ने अपने तीनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. आशुतोष शर्मा ने युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

रेलवे के मध्यक्रम के बल्लेबाज Ashutosh Sharma ने 17 अक्टूबर को महान ऑलराउंडर Yuvraj Singh के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल, आशुतोष शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. भारत के खिलाफ मैच से बाहर होंगे शाकिब अल हसन, सामने आई बड़ी अपडेट

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेशी टीम को अब अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले से पहले टीम के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हो गए थे। अब सभी के मन में यही सवाल है कि भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए शाकिब अल हसन फिट हो पाएंगे या नहीं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. भारत से हारते ही बीमार पड़ी पाकिस्तान टीम, घातक बुखार की चपेट में आए आधे खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ गई है, जिसमें कई खिलाड़ी फ्लू और तेज बुखार से पीड़ित हैं। पाकिस्तान टीम के अधिकांश खिलाड़ियों की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन कई खिलाड़ी 17 अक्टूबर के वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए। वहीं, अब्दुल्ला शफीक इस समय फ्लू और बुखार के कारण अपने कमरे में क्वारंटाइन में हैं, जबकि शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील और जमान खान भी इंफेक्शन से प्रभावित हुए हैं।

10. “क्या आपके पिता ने आपको……?”- सुनील गावस्कर के सवाल पर मिचेल मार्श ने लगाया जोरदार शॉट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट की जीत के साथ जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहले जीत दर्ज की। इस बेहद अहम जीत के बाद Mitchell Marsh और Sunil Gavaskar के बीच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर बेहद मजेदार बातचीत हुई। दरअसल, मिचेल मार्श की बल्लेबाजी उनके पिता ज्योफ मार्श से बिल्कुल अलग है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

ODI World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें-

बांग्लादेश के खिलाफ ODI में विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर-

ODI World Cup के इतिहास में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले ओपनर

भगवान की भक्ति में डूबे रहते हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स

ODI World Cup के इतिहास में 10 सबसे बड़े उलटफेर

ODI World Cup के इतिहास में पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

भारतीय मूल के हैं ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 300 छक्के, जानें कौन सा खिलाड़ी है टॉप पर

4 गेंदबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी इवेंट्स में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट 

ODI World Cup, IND vs PAK मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8