This content has been archived. It may no longer be relevant
जब से IPL 2023 खत्म हुआ है, तब से हर दिन CSK टीम के कप्तान धोनी खबरों में बने हुए हैं। कभी माही अपनी हेयरस्टाइल को लेकर खबरों मे आ जाते हैं, तो कभी वो अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोर लेते हैं, इस बीच थाला का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो ने साबित कर दिया कि धोनी में आज भी किसी तरह का अहम नहीं है।
फिर से IPL खेलने को लेकर दिया बयान
धोनी इन दिनों कई सारे इवेंट्स में नजर आ रहे हैं, जहां वो सुर्खियां बटोरने वाले बयान दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने IPL 2024 खेलने को लेकर बयान दिया था, जिसे सुन फैन्स काफी खुश हो गए थे। दरअसल, धोनी ने कहा था कि उनकी कुछ समय पहले ही घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसे लेकर डॉक्टर ने कहा था कि इस साल के अंत उनका घुटना सही हो जाएगा। ऐसे में माही आपको 2024 के IPL में खेलते हुए दिख सकते हैं।
घमंड क्या होता है धोनी को नहीं पता
*इन दिनों धोनी की तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं काफी ज्यादा वायरल।
*इस बीच एक बार फिर से माही ने दिखाया अपना बड़ा दिल।
*धोनी ने खुद खड़े होकर मनाया अपने एक फैन का जन्मदिन।
*अपने हाथ से थाला ने उस लकी फैन को खिलाया केक।
ये वीडियो काफी पसंद आएगा आपको धोनी का
A post shared by KrishnaKant Gupta » (@bcci_krishna)
SRK की जन्मदिन पार्टी में माही का शानदार लुक
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
फैन्स कर रहे हैं माही को मिस
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है, जहां टीम अभी तक लगातार 7 जीत अपने नाम कर चुकी है। लेकिन उसके बाद भी फैन्स धोनी को काफी मिस कर रहे हैं, ये फैन्स अपनी भावना सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं और वो अभी तक 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में माही का रन आउट नहीं भूले हैं और माही ने भी हाल ही में बताया था कि वो उस रन आउट के बाद ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोए थे।