This content has been archived. It may no longer be relevant
भारत और नीदरलैंड के बीच कल 12 नवंबर को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मुकाबला खेला गया। बता दें कि टीम इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में नीदरलैंड को 160 रनों से हराया।
तो वहीं इस मैच में क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए। बता दें कि इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव द्वारा फेंकी गई गेंदबाजी को क्रिकेट फैंस ने खूब सराहा। साथ ही नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विकेट लेने में भी कामयाब रहे।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा डच पारी का 48वां ओवर करने आए और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने Teja Nidamanuru (54) का विकेट मिला। बता दें कि यह डच पारी का आखिरी बड़ा विकेट था, जिसके बाद भारत ने मैच को भी 160 रनों से अपने नाम कर लिया। साथ ही बता दें कि यह 7 साल में पहली बार है जब रोहित ने वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी की हो।
देखें रोहित शर्मा द्वारा गेंदबाजी करने की ये वीडियो
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (128*) और केएल राहुल (102*) के तूफानी शतक के दम पर 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए।
तो वहीं जब नीदरलैंड भारत से मिले 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 250 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 160 रनों के गंवा दिया। मैच में श्रेयस अय्यर को कमाल की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।
ये भी पढ़ें- CWC 2023: Kusal Mendis ने विराट के 49वें शतक पर ‘मैं कोहली को बधाई क्यों दूंगा’ वाले बयान पर दी सफाई