This content has been archived. It may no longer be relevant
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका इस मैच में 28 ओवर के भीतर 116 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से एंडिले फेहलुकवेओ ने 49 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रनों की शानदार पारी खेली जबकि युवा खिलाड़ी Tony De Zorzi ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि आवेश खान ने आठ ओवर में 27 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। एक विकेट कुलदीप यादव को मिला।
जवाब में भारतीय टीम ने 117 रनों के लक्ष्य को 17 ओवर के भीतर ही बना लिया। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि साई सुदर्शन ने 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55* रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वियन मुल्डर और एंडिले फेहलुकवेओ ने 1-1 विकेट झटके। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
हालांकि मुकाबले के बाद भारतीय टीम जमकर ट्रोल हो रही है। दरअसल सभी का यही कहना है कि भले ही टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया हो और अब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में हरा दिया लेकिन टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी थी।
नाराज फैंस ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। तमाम फैंस को फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद काफी बुरा लगा था।