Ipl 2024: “उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को खरीदा है”- आकाश चोपड़ा का हैरान करने वाला बयान

दिसम्बर 20, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

कमिंस ने 42 आईपीएल मैच में 8.54 की थोड़ी हाई इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में पांच मैचों में सात विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने एक हर एक ओवर में औसतन 10.69 रन दिए।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का IPL 2024 के लिए फुल स्क्वाॅड:

रिटेन खिलाड़ी– अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, शाहबाज अहमद (ट्रेड), अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सेन, वाॅशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी।

नए खिलाड़ी खरीदे– ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाथावेद सुब्रमन्यन।

रकम बाकी– 3.20 करोड़

कुल खिलाड़ी– 23 (भारतीय- 15 और विदेशी- 8)

यह भी पढ़ें: आलोचकों को मुंबई इंडियंस ने दी कड़ी चेतावनी

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है