This content has been archived. It may no longer be relevant
पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम को 360 रनों से करारी हार मिली। वहीं अब 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान की टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।
हालांकि, शान मसूद की अगुवाई वाली टीम को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पहले टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को मैच के दौरान बाईं ओर दर्द की शिकायत के बाद MRI स्कैन के लिए जाया गया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि मेडिकल टीम स्कैन की रिपोर्ट देखेगी और फिर शहजाद के हेल्थ पर अपडेट देगी।
पीसीबी ने जारी बयान में क्या कहा?
PCB ने बयान जारी करते हुए कहा, टेस्ट मैच के बाद उनकी शिकायत पर खुर्रम को एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया था। मेडिकल पैनल द्वारा एमआरआई रिपोर्ट का आकलन करने के बाद पीसीबी उचित समय पर आगे की जानकारी साझा करेगा।
बता दें कि 24 वर्षीय खुर्रम ने अपने पहले ही टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के विकेट चटकाए थे। जबकि दूसरी पारी में तेज गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और स्मिथ के विकेट हासिल किए। इसके साथ अपने पहले टेस्ट में उन्होंने 5/128 का आंकड़ा दर्ज किया।
अब अगर खुर्रम की चोट चिंताजनक होती है तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट में भी खेलते हुए नजर आएंगे और पाकिस्तान के लिए अच्छी बात ये है कि दूसरा टेस्ट शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है। दूसरा टेस्ट मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जो 26 दिसंबर से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- ‘सच कहूं तो यह भावुक और मुश्किल था’ मुंबई इंडियंस द्वारा कप्तानी बदलने पर Mahela Jayawardene