विराट कोहली के बाद Shubman Gill को टीम इंडिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज बताया जा रहा है, साथ ही इस खिलाड़ी ने काफी कम समय में खुद को साबित भी किया है। दूसरी ओर साल 2023 खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपना-अपना साल का सफर दिखाया था, लेकिन गिल ने फैन्स के साथ कुछ अलग तरह का पोस्ट शेयर किया है।
पहले टेस्ट मैच में फेल रहे Shubman Gill
सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले Shubman Gill, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सुपर फ्लॉप रहे। गिल ने अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ और सिर्फ 2 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से 26 रन निकले। ऐसे में उनको दूसरे टेस्ट में दमदार वापसी करके खुद को साबित करना होगा और टीम को जीत दिलानी होगी।
Shubman Gill के सपनों की लिस्ट थोड़ी लंबी है दोस्तों
*2023 के अंत होते ही Shubman Gill ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें की शेयर।
*अपने परिवार के साथ और डेंगू होने के समय की तस्वीरें शामिल है इस पोस्ट में।
*साथ ही एक तस्वीर उनके न्यू ईयर रेजोल्यूशन की भी थी, जो 2023 के थे।
*जिसमें से कई चीजें गिल की पूरी हुई, तो कुछ चीजें अधूरी रह गई।
एक नजर Shubman Gill के उस पोस्ट पर डालते हैं
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
अफ्रीका की जंगल सफारी का लिया था इस खिलाड़ी ने मजा
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में रहता है ये बल्लेबाज
जी हां, साल 2023 में शुभमन गिल अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ज्यादा खबरों में रहे हैं, जहां उनका नाम क्रिकेट के भगवान यानी की सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा जाता है। साथ ही 2023 में कई बार ये कपल साथ में भी दिखा है, लेकिन दोनों ने अपने रिश्तों को लेकर आज तक खुलकर बात नहीं की है। दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कई मुकाबलों में सारा स्टेडियम में पहुंची थी, साथ गिल की पारी देख काफी ज्यादा खुश भी नजर आई थी। अब देखना अहम होगा कि ये रिश्ता कितना लंबा चलता है।