साल 2023 भारत के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दबदबे के लिए जाना जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार 10 मुकाबले जीत हासिल कर, फाइनल में जगह बनाई थी।
हालांकि, फाइनल मैच में भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में, एक बार फिर भारत का आईसीसी ट्राॅफी जीतने का सपना टूट गया।
साथ ही इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ी काफी निराश नजर आए थे। तो वहीं हिटमैन रोहित की आंखे तो नम तक हो गई थी।
दूसरी ओर, फाइनल मैच में हार के बाद विराट कोहली काफी निराश नजर आए थे। तो वहीं अब कोहली की निराशा की एक वीडियो नए साल के मौके पर इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में कोहली अपनी कैप से स्टंम्स बेल्स को गिराते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें विराट कोहली की सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो
वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे कोहली
तो वहीं आपको आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में बताएं, तो कोहली ने 11 पारियों में 95.62 की औसत व 90.3 के स्ट्राइक रेट से कुल 765 रन बनाए थे। कोहली के बल्ले से इस दौरान तीन शतक भी निकले थे। साथ ही इस जबर प्रदर्शन के लिए किंग कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: Lucknow Super Giants ने सहायक कोच Vijay Dahiya से तोड़ा नाता