साल 2023 में टीम इंडिया ने WTC फाइनल खेला था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस फाइनल में Cheteshwar Pujara सहित टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे। लेकिन उसके बाद सिर्फ पुजारा की ही भारतीय टीम से छुट्टी हुई, उसके बाद भी इस मजबूत बल्लेबाज ने हार नहीं मानी है और इन दिनों वो रणजी ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं।
Cheteshwar Pujara के दोस्त रहाणे के साथ भी ऐसा ही हुआ कुछ
एक समय अजिंक्य रहाणे की भी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई थी, लेकिन श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण रहाणे का WTC फाइनल के भारतीय टीम में चयन हुआ और वो फाइनल मैच खेले थे। दूसरी ओर अब अय्यर फिट होकर लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में फिर से रहाणे का टीम इंडिया से पत्ता कट गया है और वो अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है।
नए साल में अपने बल्ले से नई कहानी लिखेंगे Cheteshwar Pujara
*इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं बल्लेबाज Cheteshwar Pujara।
*नए साल के खास मौके पर पुजारा ने बल्लेबाजी अभ्यास का वीडियो किया पोस्ट।
*वहीं वीडियो के कैप्शन में पुजारा ने बल्लेबाजी Pads को लेकर काफी कुछ लिखा हैl
*जल्द ही रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
रणजी ट्रॉफी की तैयारी करते हुए Cheteshwar Pujara
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
कुछ दिनों पहले एक और वीडियो शेयर किया था बल्लेबाज ने
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
पुजारा का कैसा रहा है टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन?
टीम इंडिया से पुजारा ने काफी कम वनडे मैच खेले हैं, वो ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलते हुए नजर हैं भारतीय टीम से। पुजारा ने अभी तक अपने करियर में कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 7,195 रन दर्ज हैं। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने अभी तक 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं, तो पुजारा के नाम सिर्फ 5 इंटरनेशनल वनडे मैच हैं। साथ ही ये खिलाड़ी अपना ज्यादा से ज्यादा समय काउंटी क्रिकेट को भी देता है और काउंटी में पुजारा लाल गेंद के साथ-साथ सफेद गेंद से भी कमाल करते हैं।