Pakistan’s tour of Australia 2023-24, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) आज यानी 3 जनवरी को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए मैदान में उतरे हैं।
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से डेविड वार्नर (David Warner) के घरेलू मैदान सिडनी के आइकोनिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है। इस AUS vs PAK टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
SCG में आखिरी बार बेटियों के साथ उतरे David Warner
इसके बाद अपने फेयरवेल टेस्ट में डेविड वार्नर (David Warner) नेशनल एंथम के लिए अपनी तीनों बेटियों के साथ अपने घरेलू मैदान आइकोनिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में एक आखिरी बार राष्ट्रीय टीम के लिए मैदान में उतरे। टेस्ट क्रिकेट के महानतम सलामी बल्लेबाजों में से एक वार्नर 112वीं और आखिरी बार बैगी ग्रीन पहन कर आइकोनिक SCG में अपनी बेटियों के साथ आए, और इस पल की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद जैसे ही दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान में आई, डेविड वार्नर (David Warner) की तीन बेटियों – इवी मए, इंडी राय और इसला रोज ने SCG में सीनियर सलामी बल्लेबाज का स्वागत किया। नेशनल एंथम के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बेटियां उनके साथ थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस दौरान वार्नर के चेहरे पर मुस्कान के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के इमोशन भी झलक रहे थे। वहीं, इवी मए, इंडी राय और इसला रोज तीनो ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जर्सी पहन रखी थी, जिस पर उनके पिता वार्नर का नाम और जर्सी नंबर 31 लिखा हुआ था।