SA vs IND 2nd Test: केपटाउन टेस्ट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। तेज गेंदबाज ने चौथे ओवर में ही एडेन मार्करम के रूप में मेजबान टीम को पहला झटका दिया।
इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में कप्तान डीन एल्गर को निशाना बनाया। शुरुआती सफलता के बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए हुए अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। उनके लिए यह एक यादगार स्पैल रहा। सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगे।
मोहम्मद सिराज टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए है।
7/61 – शार्दुल ठाकुर 2022 में जोहान्सबर्ग में
6/15* – 2024 में केप टाउन में मोहम्मद सिराज
6/21 – 1996 में अहमदाबाद में जवागल श्रीनाथ
इसके अलावा केपटाउन में टेस्ट में किसी विदेशी तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े की लिस्ट में भी उन्होंने अपनी जगह बनाई।
7/42 – जॉर्ज लोहमैन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1896
6/11 –स्कोफ़ील्ड हाई बनाम दक्षिण अफ़्रीका, 1899
6/15* – मोहम्मद सिराज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024
यहां देखें ट्विटर/एक्स पर आई प्रतिक्रियाएं
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उसके लिए उलटा पड़ गया। भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर सस्ते में आउट हुए। वहीं मार्करम, टोनी डी जोरजी, बेडिंगहम, वेरेन, मार्को यान्सन भी सिराज के सामने टिक नहीं पाए। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 45 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा दिए हैं।