SA vs IND 2nd Test Match: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम भारत की गेंदबाजी के सामने 55 रनों पर ऑलआउट हो गई है।
तो वहीं साउथ अफ्रीका को इतने कम स्कोर पर आउट करने के बाद, भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। मुकाबले में नंबर चार पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। दूसरी ओर, इस मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाज नंद्रे बर्गर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को घूरते हुए नजर आएं हैं, जिसकी वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बता दें कि यह घटना भारतीय पारी के 15वें ओवर में देखने को मिली, जब बर्गर द्वारा फेंकी गई तीसरी गेंद को कोहली ने डिफेंस किया और उसके बाद बर्गर ने इसे विकेट पर थ्रो करना चाहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। फिर वे कोहली को घूरने लगे।
देखें नंद्रे बर्गर और विराट कोहली की ये वायरल वीडियो
भारत ने साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर किया ढेर
तो वहीं आपको इस मैच के बारे में और जानकारी दें, तो भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। मुकाबले में टाॅस जीतकर साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी करने का फैसला बुरी तरह फेल साबित हुआ।
मोहम्मद सिराज की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका की पहली पारी को मात्र 55 रनों पर समेट दिया है। साउथ अफ्रीका के लिए डेविड बेडिंगम (12) और कायल वीरयन (15) की दहाई के अंक तक पहुंचने में सफल रहे।
बता दें कि मुकाबले में सिराज ने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट निकाले। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले। तो वहीं खबर लिखे जाने तक भारत ने पहले दिन के चायकाल के समय तक 24 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं।
क्रीज पर इस समय विराट कोहली 20* और केएल राहुल मौजूद हैं। तो यशस्वी जायसवाल (0), रोहित शर्मा (39), शुभमन गिल (36) और श्रेयस अय्यर (0) आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक गेंदबाजी में नंद्रे बर्गर को 3 और कगिसो रबाडा को 1 विकेट मिला है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई पीएम की अपील भी गई बेकार, नहीं मिली David Warner की बैगी ग्रीन कैप