SA vs IND 2023-24: केप टाउन टेस्ट में फ्लॉप होते ही फैंस ने श्रेयस अय्यर पर बरसाई गालियां

जनवरी 4, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Shreyas Iyer. (Image Source: Getty Images)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया (Team India) इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में आमने-सामने है। यह दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट मैच 3 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जितना बेहतरीन प्रदर्शन किया, ठीक उसके विपरीत भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका ने केप टाउन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर केवल 55 रन लगाए। भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने नौ ओवरों में मात्र 15 रन देते हुए 6 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार के खाते में दो-दो विकेट आए।

छह भारतीय बल्लेबाजी हुए शून्य पर आउट

जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी करने उतरी और उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट हुए। इसके बाद केवल कप्तान रोहित शर्मा (39 रन), शुभमन गिल (36 रन) और विराट कोहली (40 रन) दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी अटैक के सामने टिक पाए। इन तीनों बल्लेबाजों के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम बोर्ड पर 155 रन लगा पाई।

यहां पढ़िए: South Africa vs India, 2nd Test, Day 1 Stats Review: सिराज की करिश्माई गेंदबाजी के अलावा जाने मैच के पहले दिन बने कुछ खास रिकाॅर्ड

रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा, केवल केएल राहुल केप टाउन में पहली पारी में खाता खोल पाने में कामयाब रहे, जिन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए केवल 8 रन बनाए। इन चारों के अलावा, टीम इंडिया का कोई भी अन्य प्लेयर केप टाउन टेस्ट में अपना खाता तक नहीं खोल पाया, और फैंस के निशाने पर सबसे पहले मिडिल-आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आ गए।

फैंस के निशाने पर आए Shreyas Iyer

खैर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट की पहली पारी में आधी से ज्यादा टीम शून्य पर आउट हुई, लेकिन क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर को बहुत बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, अय्यर ने बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर की चुनौतीपूर्ण गेंद का सामना किया। यह मिडिल और ऑफ स्टंप की ओर निर्देशित अच्छी लेंथ की गेंद अय्यर के लिए खतरनाक साबित हुई, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज ने क्रीज से इसका बचाव करने की कोशिश की।

यहां पढ़िए: SA vs IND: किंग कोहली में नहीं कोई ‘Attitude’, सम्मान में झुके और गले लगाकर Dean Elgar को दी शानदार विदाई

लेकिन एंगल ने श्रेयस अय्यर को चकमा दे दिया, क्योंकि एक हल्की धार के चलते गेंद विकेटकीपर काइल वेरिन के हाथ में चली गई। यह अय्यर का इस सीरीज में लगातार तीसरा खराब प्रदर्शन था, क्योंकि उन्होंने सेंचुरियन में दो पारियों में केवल 31 और 6 रन ही बनाए थे, जिसके चलते केप टाउन में उनके आसान से विकेट ने फैंस को क्रोधित कर दिया है।

यहां देखिए किस तरह फैंस ने श्रेयस अय्यर को ट्रोल किया –

साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

साल 2023 की 7 बड़ी तस्वीरें जिन्होंने सुर्खियां बटोरी

साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 5 बड़े क्रिकेटर

5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में लिए हैं 500 विकेट

4 साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार बनाए हैं 50+ स्कोर

साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11

5 बल्लेबाज जिन्होंने घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में लगाएं हैं सबसे ज्यादा शतक (एक्टिव प्लेयर्स)

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन (एक्टिव प्लेयर)
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8