India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया (Team India) इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में आमने-सामने है। यह दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट मैच 3 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जितना बेहतरीन प्रदर्शन किया, ठीक उसके विपरीत भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका ने केप टाउन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर केवल 55 रन लगाए। भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने नौ ओवरों में मात्र 15 रन देते हुए 6 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार के खाते में दो-दो विकेट आए।
छह भारतीय बल्लेबाजी हुए शून्य पर आउट
जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी करने उतरी और उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट हुए। इसके बाद केवल कप्तान रोहित शर्मा (39 रन), शुभमन गिल (36 रन) और विराट कोहली (40 रन) दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी अटैक के सामने टिक पाए। इन तीनों बल्लेबाजों के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम बोर्ड पर 155 रन लगा पाई।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा, केवल केएल राहुल केप टाउन में पहली पारी में खाता खोल पाने में कामयाब रहे, जिन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए केवल 8 रन बनाए। इन चारों के अलावा, टीम इंडिया का कोई भी अन्य प्लेयर केप टाउन टेस्ट में अपना खाता तक नहीं खोल पाया, और फैंस के निशाने पर सबसे पहले मिडिल-आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आ गए।
फैंस के निशाने पर आए Shreyas Iyer
खैर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट की पहली पारी में आधी से ज्यादा टीम शून्य पर आउट हुई, लेकिन क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर को बहुत बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, अय्यर ने बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर की चुनौतीपूर्ण गेंद का सामना किया। यह मिडिल और ऑफ स्टंप की ओर निर्देशित अच्छी लेंथ की गेंद अय्यर के लिए खतरनाक साबित हुई, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज ने क्रीज से इसका बचाव करने की कोशिश की।
लेकिन एंगल ने श्रेयस अय्यर को चकमा दे दिया, क्योंकि एक हल्की धार के चलते गेंद विकेटकीपर काइल वेरिन के हाथ में चली गई। यह अय्यर का इस सीरीज में लगातार तीसरा खराब प्रदर्शन था, क्योंकि उन्होंने सेंचुरियन में दो पारियों में केवल 31 और 6 रन ही बनाए थे, जिसके चलते केप टाउन में उनके आसान से विकेट ने फैंस को क्रोधित कर दिया है।