अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में फैन्स ने Cheteshwar Pujara को काफी मिस किया, जहां WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद से पुजारा की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई थी। वहीं अब ये बल्लेबाज लगातार नेट्स के वीडियो शेयर खुद को साबित कर रहा है और रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में लगा है।
Cheteshwar Pujara की जगह जिसे लिया वो बल्लेबाज रहे फेल
जी हां, टेस्ट क्रिकेट में भी BCCI युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है, लेकिन ये युवा खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जहां दोनों टेस्ट मैचों में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज फेल रहे हैं, तो टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का हाल भी बुरा है। पहली पारी में टीम की तरफ से सिर्फ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उनके खाते में 46 रन आए थे।
BCCI को चेतावनी देने में लगे हुए हैं अब Cheteshwar Pujara
*इन दिनों Cheteshwar Pujara लगातार इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रहे हैं।
*आज भी इस खिलाड़ी ने नेट्स का एक वीडियो किया है फैन्स के साथ में शेयर।
*जहां नेट्स में काफी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं आज पुजारा।
*शायद BCCI को अपनी शानदार लय दिखाने की कोशिश में लगा हुआ ये बल्लेबाज।
Cheteshwar Pujara नेट्स में भी इन दिनों तेजी दिखा रहे हैं बॉस
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
नए साल के खास मौके पर भी एक वीडियो किया था शेयर
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
बुमराह और सिराज छा गए दूसरे टेस्ट मैच में
वहीं अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है, जहां पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। तो दूसरी पारी में बुमराह 6 विकेट ले गए, साथ ही बुमराह ने इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। दूसरी ओर अफ्रीका की तरफ से आज Aiden Markram ने काफी तेज बल्लेबाजी की, अपनी पारी में Aiden Markram ने 106 रन बनाए और अपना शतक आखिरी टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर के नाम कर दिया।