Virat Kohli Viral Dance Video: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और केपटाउन में इचिहास रचा। भारत केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियन देश है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज से मैदान में उतरे थे।
विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान में फील्डिंग के दौरान काफी मस्ती के मूड में नजर आए, जिसकी तस्वीरें और फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली की एक और हरकत इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
अलग ही मूड में रहते हैं Virat Kohli
सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और डीन एल्गर ने ट्रॉफी साझा की है। जिसके बाद दोनों देशों के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ फोटो खींचवाने के लिए एक साथ आए। विराट कोहली (Virat Kohli) यहां भी मस्ती के मूड में नजर आए और भांगडा डांस का पोज बनाना शुरू कर दिया। तस्वीरें खींचवाते तक विराट कोहली फुल मस्ती कर रहे थे। बाकी भारतीय खिलाड़ी भी हंस-हंस के लोट-पोट हो गए थे।
यहां देखें विराट कोहली का वो वीडियो-
विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में लय में नजर आए। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट ने 76 रनों की अच्छी पारी खेली थी। वहीं फिर दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 46 रन बनाकर फॉर्म बरकरार रखा। दूसरी पारी में विराट लय में दिख रहे थे लेकिन चौका मारने के चक्कर में 12 रन पर आउट हो गए।
इस वक्त विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर जो खबर सबसे चर्चा में वो यह है कि, दोनों खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं। इस बात को लेकर बीसीसीआई द्वारा अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में हार के बाद से दोनों खिलाड़ियों ने अब तक भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में नहीं खेला है।