SA vs IND 2023-24: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के 1-1 से समापन के बाद केविन पीटरसन ने कर दी उटपटांग मांग

जनवरी 5, 2024

Spread the love
South Africa vs India and Kevin Pietersen. (Image Source: Getty Images)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच देखना चाहते हैं, क्योंकि हालिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कोई विजेता बनकर नहीं उभरा है।

आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता और उन्हें ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी। जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के कॉन्सेप्ट पर नाराजगी जाहिर की है।

‘दो टेस्ट मैचों की सीरीज को समय की बर्बादी’

टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को समय की बर्बादी बताया, जबकि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलक (Shaun Pollock) ने भी विजेता का पता लगाने के लिए कम से कम तीन टेस्ट मैच खेलने की आवश्यकता की जोर दिया है।

यहां पढ़िए: केप टाउन टेस्ट के बाद Rohit Sharma ने ICC और मैच रेफरी पर भारत में पिच रेटिंग को लेकर दोगलेपन का आरोप लगाया

अब केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के खिलाफ अपने विचार रखे हैं। चूंकि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन टेस्ट दो दिन के भीतर खत्म हो गया, जहां टीम इंडिया ने सात विकेट की जीत दर्ज की, इसलिए पीटरसन ने तीसरा मैच केपटाउन में कराने का सुझाव दिया है।

केपटाउन में फाइनल टेस्ट होना चाहिए: Kevin Pietersen

केविन पीटरसन ने X पर लिखा: “कल से केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट खेलने के लिए पर्याप्त समय है। इस तरह सीरीज में निश्चित रूप से रिजल्ट निकल कर आएगा और भारतीय खिलाड़ी घर जाने के लिए अपनी तय फ्लाइट से नहीं चूकेंगे। 🥳”

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज बराबर की। जबकि मेजबान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मुकाबला एक पारी और 32 रनों से जीता था।

IPL 2024: RCB की ये मजबूत प्लेइंग XI ही अब फ्रेंचाइजी को दिलाएगी ट्रॉफी

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाले टाॅप- 10 टीमें

साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

साल 2023 की 7 बड़ी तस्वीरें जिन्होंने सुर्खियां बटोरी

साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 5 बड़े क्रिकेटर

5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में लिए हैं 500 विकेट

4 साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार बनाए हैं 50+ स्कोर

साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है