AUS vs PAK 3rd Test: Steve Smith की वजह से रुका तीसरे दिन का खेल, जाने इसके पीछे की बड़ी वजह

जनवरी 5, 2024

Spread the love
Steve Smith and Jamal. (Photo Source: X(Twitter)

पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शान मसूद एंड कंपनी से दो-दो हाथ कर रही है। आज 5 जनवरी को खेल का तीसरा शुरू हुआ।

हालांकि, आज खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वजह से खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा है। बता दें हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, लेकिन 71वें ओवर से पहले उन्हें साइट स्क्रीन पर कोई चीज नजर आती है, जिससे उनका ध्यान भंग हो जाता है।

तो वहीं इस चीज को हटाने के लिए स्मिथ ने अंपायर से अनुरोध किया, जिसकी वजह से खेल के तीसरे दिन मुकाबले को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। तो वहीं मैच में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से उन्होंने पहली पारी में 86 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाए।

देखें इस घटना की वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो फिलहाल मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइवर सीट पर बैठी हुई। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में 22 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाकर, ऑस्ट्रेलिया पर 77 रनों की बढ़त बना ली है।

क्रीज पर इस समय मोहम्मद रिजवान 3* और सऊद शकील 0* रन बनाकर मौजूद हैं। पाकिस्तान की ओर से अबदुल्ला शफीक और शान मसूद बिना खाता खोल शून्य पर आउट हो गए हैं। जबकि सैम अयूब ने 33 तो बाबर आजम ने 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और ट्रैविस हेड को 1-1 विकेट मिला है।

ये भी पढ़ें- ‘यदि SA20 नहीं होता है, तो हमारे पास टेस्ट क्रिकेट ही नहीं होगा’ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीकी कोच Shukri Conrad

IPL 2024: RCB की ये मजबूत प्लेइंग XI ही अब फ्रेंचाइजी को दिलाएगी ट्रॉफी

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाले टाॅप- 10 टीमें

साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

साल 2023 की 7 बड़ी तस्वीरें जिन्होंने सुर्खियां बटोरी

साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 5 बड़े क्रिकेटर

5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में लिए हैं 500 विकेट

4 साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार बनाए हैं 50+ स्कोर

साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है