AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में न चुने जाने पर छलका Marcus Stoinis का दर्द, दिया बड़ा बयान

जनवरी 11, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Marcus Stoinis. (Photo by Mark Brake – CA/Cricket Australia via Getty Images)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहां पर वह कंगारू टीम से दो मैचों की टेस्ट, तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं आपको बता दें कि कैरबियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को जगह नहीं दी गई है।

दूसरी ओर, अब वनडे टीम में अपनी जगह जाने के बाद स्टोइनिस ने बड़ा बयान दिया है। स्टोइनिस का कहना है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में उनका जैसा प्रदर्शन था, उसके बाद यह एक कंम्पलीट सेंस वाली बात है। बता दें कि वर्ल्ड कप में वह खेले गए 6 मैचों में सिर्फ 87 रन बनाने के अलावा 4 विकेट ही निकाल पाए थे।

Marcus Stoinis ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में न चुने के बाद Wide World of Sports को दिए एक इंटरव्यू में स्टोइनिस ने कहा- हमने कल सेलेक्शन को लेकर बात की, पता चला कि हार्डी (आरोन) आ रहे हैं। मुझे लगता है कि वे शानदार हैं और पिछले समय से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में सामने आकर, प्रदर्शन करने की जरूरत है।

मार्कस ने आगे कहा- मुझे लगता है कि वह (आरोन हार्डी) इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्ड कप में जो हुआ, उसके बाद यह पूरी तरह से समझ में आता है। अनुभवी टीम में नए लोगों के आने के साथ संतुलन बनाने की जरूरत है। वे फिलहाल अगले टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं, जो चैंपियंस ट्राॅफी है और यह 18 महीने दूर है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), सीन एबाॅट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सेवल, लांस माॅरिस, झाय रिचर्डसन, मैथ्यू शाॅर्ट और एडम जंपा।

ये भी पढ़ें- AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने के बाद Matt Renshaw का बड़ा बयान आया सामने

5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करियर में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाज

IND vs AFG: कप्तान रोहित शर्मा इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका, देखें प्लेइंग XI

हार्दिक पांड्या ही नहीं मुंबई इंडियंस इन खिलाड़ियों को भी कर चुकी है ट्रेड

5 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 इंटननेशनल मैच में बनाए हैं 3 हजार से ज्यादा रन

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

IPL 2024: शुभमन गिल की कप्तानी में ऐसी होगी गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI

5 खिलाड़ी जिन्होंने ओपनिंग करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूप में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर की वो 5 यादगार पारियां जिसे भूलना है नामुमकिन

मॉडलिंग करके भी करोड़ों कमा सकते हैं ये 5 स्टार क्रिकेटर्स
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8