वेस्टइंडीज में खेले जाने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में पांच महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में भारत का ध्यान अगले चार महीनों तक अच्छा क्रिकेट खेलने और 17 साल बाद उस ट्रॉफी को एक बार फिर से उठाने पर होगा। T20I वर्ल्ड कप से पहले, भारत ने तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) सीरीज में अफगानिस्तान का सामना किया। इसके बाद खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में खेलते हुए दिखेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले कुछ महीनों में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेगी, जिन्होंने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी बीच BCCI के सामने एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उन्हें ऐसे 15 खिलाड़ियों को चुनना होगा जो उन्हें वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला सकें।
लेकिन अब सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट किन 15 प्लेयर्स का चयन करती है। ऐसे में हम आपको इस लेख में उन 15 प्लेयर्स का नाम बताएंगे जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम (Team India Squad For T20 World Cup 2024)
1 रोहित शर्मा
Rohit Sharma Practice. (Photo Source: Twitter)
रोहित शर्मा ने लगभग 14 महीने बाद भारत की टी-20 टीम में वापसी की है और वह वेस्टइंडीज में आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहेंगे। संभवत: उन्हें अपने आलोचकों को चुप कराने का मौका मिलेगा जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उन्हें स्लो क्रिकेटर कहते हैं।
2023 में घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने में नाकाम रहने के बाद, भारत के कप्तान वेस्टइंडीज में ICC खिताब के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के उत्साही फैंस की नजर 2024 के आईपीएल में भी उनके प्रदर्शन पर होगी।