भारत का बहुराष्ट्रीय व्यापार संगठन आदित्य बिरला ग्रुप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टाइटल स्पाॅन्सरशिप लेने की दौड़ में आगे नजर आ रहा है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-28 साइकल के लिए बिड मंगाई थी, जिसमें रिजर्व प्राइस प्रतिवर्ष 350 करोड़ रुपए था, जिससे यह पांच साल के लिए 1750 करोड़ रुपए होता है।
हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आदित्य बिरला ग्रुप ने 500 करोड़ रुपए की प्रतिवर्ष बिड लगा दी है, जो पिछली बिड से लगभग 750 करोड़ रुपए ज्यादा है। गौरतलब है कि 2021 में वीवो कंपनी द्वारा आईपीएल टाइटल स्पाॅन्सरशिप डील, बीच में ही खत्म कर लेने के बाद पिछले दो साल से टाटा ग्रुप आईपीएल का टाइटल स्पाॅन्सर बना हुआ है, जिसके लिए उसने पिछले दो साल में बीसीसीआई को 670 करोड़ रुपए दिए हैं।
हालांकि, अब बोर्ड अगले पांच वर्षो के लिए टाइटल स्पाॅन्सरशिप चाहता है, जिसके लिए बोर्ड ने पिछले साल 12 दिसंबर, 2023 को टेंडर जारी किए थे। इस टेंडर के लिए बिड जमा करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी, 2024 शाम 5 बजे तक थी। साथ ही इस बिड में कोई चायनीज कंपनी हिस्सा नहीं ले पाएगी।
तो वहीं इस बिड में बीसीसीआई को आदित्य बिरला ग्रुप से सर्वाधिक बड़ी बोली की बिड मिलती हुई नजर आ रही है। हालांकि, अगर बीसीसीआई के टाइटल स्पाॅन्सरशिप से जुड़े नियम की माने तो पहले बोली लगाने का अधिकार वर्तमान स्पाॅन्सरशिप टाटा ग्रुप के पास होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें आदित्य बिरला ग्रुप से बड़ी बोली लगानी होगी।
दूसरी ओर, अगर आदित्य बिरला ग्रुप आईपीएल की टाइटल स्पाॅन्सरशिप अपने नाम करने में सफल रहता है तो भारत के साथ विश्व के युवाओं के बीच खासा प्रसिद्ध हो जाएगा, जिससे कि उनके 65 बिलियन डाॅलर वाले कारोबार को काफी फायदा पहुंचता हुआ नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- रिंकू की बल्लेबाजी के कायल हुए Rohit Sharma, अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर जीत के बाद दिया बड़ा बयान